जयपुर.राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बुधवार को भाजपा से यह अपील की है कि वह राज्यसभा चुनाव में वो अपना एजेंट नहीं बैठाए और भाजपा विधायकों को अंतरात्मा के हिसाब से वोट डालने दे. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार यह कह रही है कि भाजपा ने दूसरा प्रत्याशी इसलिए उतारा है कि वह चाहते हैं कि अगर कोई विधायक अंतरात्मा के हिसाब से वोट देना चाहे तो दे, तो ऐसे में भाजपा को चाहिए कि अपना एजेंट इन चुनाव में ना बैठाए. जिससे कि कोई भाजपा विधायक अंतरात्मा की आवाज पर वोट देना चाहता है तो दे दे.
वहीं, मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान में कोई भी कांग्रेस पार्टी का विधायक बिकाऊ नहीं है. ऐसे में भाजपा चाहे जितने करोड़ की बात क्यों ना कर ले हमारे दोनों प्रत्याशी आसानी से जीतेंगे. वहीं, राज्यसभा में विधायक वाजिब अली के वोट को लेकर महेश जोशी ने कहा कि वह गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट आएंगे. विदेश से आने वाले व्यक्तियों को कॉरेंटाइन करने का भी नियम है, ऐसे में उनके वोट को लेकर महेश जोशी ने कहा कि अगर उन्हें क्वॉरेंटाइन भी रहना होगा, तो ऐसे में भी वह वोट कर सकेंगे.