राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा नहीं बिठाए अपना एजेंट, ताकि विधायक अंतरात्मा के हिसाब से वोट दे: महेश जोशी

विधायकों को अंतरात्मा के हिसाब से वोट डालने के बीजेपी के बयान को लेकर महेश जोशी ने कहा कि वह भाजपा से अपील करते हैं कि वह राज्यसभा चुनाव में अपने एजेंट नहीं बिठाए और विधायकों को अंतरात्मा के हिसाब से वोट डालने दे.

Mahesh Joshi latest statement, BJP Polling Agent, Rajya Sabha Election 2020
महेश जोशी बोले- भाजपा नहीं बैठाए अपना एजेंट

By

Published : Jun 17, 2020, 9:50 PM IST

जयपुर.राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बुधवार को भाजपा से यह अपील की है कि वह राज्यसभा चुनाव में वो अपना एजेंट नहीं बैठाए और भाजपा विधायकों को अंतरात्मा के हिसाब से वोट डालने दे. उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार यह कह रही है कि भाजपा ने दूसरा प्रत्याशी इसलिए उतारा है कि वह चाहते हैं कि अगर कोई विधायक अंतरात्मा के हिसाब से वोट देना चाहे तो दे, तो ऐसे में भाजपा को चाहिए कि अपना एजेंट इन चुनाव में ना बैठाए. जिससे कि कोई भाजपा विधायक अंतरात्मा की आवाज पर वोट देना चाहता है तो दे दे.

महेश जोशी बोले- भाजपा नहीं बैठाए अपना एजेंट

वहीं, मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान में कोई भी कांग्रेस पार्टी का विधायक बिकाऊ नहीं है. ऐसे में भाजपा चाहे जितने करोड़ की बात क्यों ना कर ले हमारे दोनों प्रत्याशी आसानी से जीतेंगे. वहीं, राज्यसभा में विधायक वाजिब अली के वोट को लेकर महेश जोशी ने कहा कि वह गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट आएंगे. विदेश से आने वाले व्यक्तियों को कॉरेंटाइन करने का भी नियम है, ऐसे में उनके वोट को लेकर महेश जोशी ने कहा कि अगर उन्हें क्वॉरेंटाइन भी रहना होगा, तो ऐसे में भी वह वोट कर सकेंगे.

पढ़ें-ऐतिहासिक होगी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की वर्चुअल रैली: सतीश पूनिया

जिसकी व्यवस्था विधानसभा सचिवालय ने कर दी है. वहीं, उन्होंने साफ कर दिया कि मास्टर भंवर लाल मेघवाल अभी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, वह वोट नहीं कर पाएंगे. लेकिन हर विधायक चाहता है कि वह स्वस्थ होकर वापस लौटे. उन्होंने कहा कि स्पीकर सीपी जोशी वोट करेंगे. हालांकि कम्युनिस्ट पार्टी ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि भाजपा ने पूरे वोट नहीं होने के बावजूद भी अपने प्रत्याशी को उतारा है, जिससे उनकी खरीद फरोख्त की मंशा साफ होती है.

कम्युनिस्ट पार्टी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी पूरा बहुमत होने के चलते चुनाव में जीत दर्ज करेंगे. लेकिन अपने वक्तव्य में यह बात कम्युनिस्ट पार्टी ने नहीं कही कि वह किसे वोट करेंगे. वहीं, बसपा विधायकों को लेकर की गई शिकायत पर उन्होंने कहा इसे लेकर कोई नहीं आया है, तो फिर इसका कोई मतलब नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details