राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को राजस्थान में विधायकों के आवास से जोड़कर देखना गलत, BJP अपनी गलती छुपा रही हैः जोशी - राजस्थान हिंदी समाचार

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का विरोध करने पर बीजेपी, राजस्थान विधायकों के आवास बनाए जाने का भी कांग्रेस का विरोध कर रही है. जिसपर मुख्य सचेत महेश जोशी ने कहा कि विधायकों को आवास बनाकर देना सरकार की जिम्मेदारी है, विधायकों के आवास को सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.

मुख्य सचेतक महेश जोशी, Central Vista project
मुख्य सचेतक महेश जोशी

By

Published : Jun 7, 2021, 6:49 PM IST

जयपुर. देश में कोरोना संकट चल रहा है, जिससे देश के आर्थिक हालात कमजोर हुए हैं. विभिन्न राज्यों में लॉक डाउन (Lock Down) के चलते आम आदमी के आर्थिक हालात खराब हुए है. कोरोना से जनता ही नहीं सरकारों को भी आर्थिक संकट से जूझना पड़ा है. ऐसे में आर्थिक संकट के बीच दिल्ली में करीब 20 हज़ार करोड़ की लागत से बनने जा रहे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का विरोध कर रही है.

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने बीजेपी पर साधा निशाना

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Redevelopment Project) का विरोध कर रही कांग्रेस (Congress) के सामने इसकी काट के रूप में भाजपा राजधानी जयपुर में बन रहे विधायकों के आवास को पेश कर रही है. जब भाजपा ने विधायकों के लिए बन रहे आवास में हो रहे खर्च पर सवाल खड़े किए तो कांग्रेस के नेता भी जवाब देने के लिए सामने आ गए. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने कहा कि सेंट्रल विस्टा को विधायकों के आवास से जोड़ना गलत है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) कोरोना संकट के बीच उस भवन का निर्माण करना है जो भवन देश में पहले से मौजूद है. लोकसभा और राज्यसभा आसानी से उसमें चल रही है.

यह भी पढ़ेंःदेश के नाम PM मोदी के संबोधन से पहले गहलोत का हमला, कहा- गलत खबरें फैलाने की बजाय युवाओं को जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं Vaccine

जोशी ने कहा कि राजस्थान में विधायकों को आवास नहीं होने पर महीने के अलग से पैसे दिए जाते हैं और विधायकों को आवास उपलब्ध करवाना वैसे भी सरकार की जिम्मेदारी होती है. जोशी ने कहा कि वैसे भी ये आवास सरकार दूसरी जमीन को बेच कर बना रही है, जिससे बाकी बचे पैसे का इस्तेमाल राज्य की जनता के लिए होगा. जोशी ने कहा कि विधायकों के लिए बन रहे आवास का विरोध भाजपा (BJP) केवल अपनी गलती को छुपाने के लिए कर रही है.

बता दें, राजस्थान में विधायकों के लिए 265 करोड़ की लागत से 160 लग्जरी फ्लैट बनाए जा रहे हैं, जो विधानसभा (Rajasthan Assembly) के ठीक सामने बनाए जाएंगे. इस इमारत की ऊंचाई 28 मीटर की होगी और 8 मंजिला इस इमारत में हर फ्लैट 4 बैडरूम का होगा, जिसका एरिया करीब 32 स्क्वायर फीट होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details