जयपुर. देश में कोरोना संकट चल रहा है, जिससे देश के आर्थिक हालात कमजोर हुए हैं. विभिन्न राज्यों में लॉक डाउन (Lock Down) के चलते आम आदमी के आर्थिक हालात खराब हुए है. कोरोना से जनता ही नहीं सरकारों को भी आर्थिक संकट से जूझना पड़ा है. ऐसे में आर्थिक संकट के बीच दिल्ली में करीब 20 हज़ार करोड़ की लागत से बनने जा रहे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का विरोध कर रही है.
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Redevelopment Project) का विरोध कर रही कांग्रेस (Congress) के सामने इसकी काट के रूप में भाजपा राजधानी जयपुर में बन रहे विधायकों के आवास को पेश कर रही है. जब भाजपा ने विधायकों के लिए बन रहे आवास में हो रहे खर्च पर सवाल खड़े किए तो कांग्रेस के नेता भी जवाब देने के लिए सामने आ गए. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने कहा कि सेंट्रल विस्टा को विधायकों के आवास से जोड़ना गलत है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) कोरोना संकट के बीच उस भवन का निर्माण करना है जो भवन देश में पहले से मौजूद है. लोकसभा और राज्यसभा आसानी से उसमें चल रही है.