राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संजय गांधी के पांच सूत्रों को देश ही नहीं पूरी दुनिया कर रही फॉलो: मुख्य सचेतक महेश जोशी - संजय गांधी की जयंती

मुख्य सचेतक महेश जोशी सोमवार को संजय गांधी की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने संजय गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें विशुद्ध युवा सोच का नेता बताया.

संजय गांधी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित, homage to Sanjay Gandhi portrait
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम

By

Published : Dec 14, 2020, 3:41 PM IST

जयपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव संजय गांधी की जयंती के अवसर पर सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्य सचेतक महेश जोशी सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने संजय गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित

महेश जोशी ने बताया कि संजय गांधी एक युवा राजनीतिज्ञ के रूप में और विशुद्ध रूप से युवा सोच के नेता थे. संजय गांधी ने देश के सामने अपना विजन दिया. शायद उस वक्त लोगों के समझ में कम आया लेकिन संजय गांधी के जो 5 सूत्र थे, आज पूरी दुनिया उन्हें फॉलो कर रही है. परिवार नियोजन, परिवार कल्याण, पर्यावरण शुद्ध रखने और पेड़ लगाने का विजन उन्हीं का था.

आज पूरी दुनिया में इसी विजन पर काम हो रहा है और सही मायने में ये युवा सोच थी. जोशी ने कहा कि संजय गांधी की दूरदृष्टि और विजन ही उन्हें महान नेताओं की श्रेणी में ला खड़ा करता है. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता संजय गांधी के बताए 5 सूत्रों को अभी भी फॉलो कर रहे हैं, और आगे भी फॉलो करेंगे.

पढ़ेंःप्रदेश में आज विधानसभा के चुनाव हो जाएं, तो भाजपा तीन चौथाई बहुमत से जीत दर्ज करेगी: अरुण सिंह

इस दौरान उन्होंने सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष में इस बार भव्य समारोह आयोजित नहीं किए जाने पर बात कही. उन्होंने कहा कि यदि भव्य समारोह आयोजित करते हैं तो लोग कहते हैं कि अभी कोरोना चल रहा है. सरकार शादी-विवाह समारोह पर तो नियंत्रण कर रही है, दूसरी तरफ भव्य आयोजन किया जाता तो सवाल उठते. ऐसे में सीएम ने सरकार की 2 साल की वर्षगांठ को सामान्य तरीके से मनाने का निर्णय किया है, जो समय और परिस्थिति के हिसाब से अनुकूल है. इस फैसले से राज्य सरकार के प्रति लोगों का विश्वास और बढ़ेगा. बता दें कि 17 दिसंबर को राज्य सरकार 2 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details