जयपुर.राजस्थान में पूर्व की वसुंधरा राजे सरकार के समय लिए गए स्टेट हाईवे से टोल वसूली के बंद करने के निर्णय को वर्तमान की गहलोत सरकार वापस लेने जा रही है. लेकिन इसे लेकर अब नया विवाद सामने आ गया है कि टोल बढ़ोतरी आखिर की किसने है. क्या यह सरकार के स्तर पर फैसला हुआ है या फिर पीडब्ल्यूडी विभाग के स्तर पर, जिसके मंत्री खुद उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट हैं.
गुरुवार को इसी मामले पर बोलते हुए मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि हर निर्णय को चुनाव के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए. सरकार अगर कोई काम करती है तो वह सोच विचार कर ही करती है. अगर कार्यकर्ता कुछ कहते हैं तो मंत्री और मुख्यमंत्री से इस बारे में बात होती रहती है.