राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पश्चिम बंगाल कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की वर्चुअल बैठक में जुड़े महेश जोशी, दावेदारों पर हुआ मंथन

पश्चिम बंगाल कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की वर्चुअल बैठक शनिवार को करीब एक घंटे तक चली. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में महेश जोशी स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर जुड़े. बैठक में बंगाल चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की अहम वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, डॉ. वीरप्पा मोइली समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.

Mahesh Joshi, Congress meeting on Bengal elections
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव

By

Published : Mar 6, 2021, 12:27 PM IST

जयपुर. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण के लिए बनी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शनिवार को हुई. इस बैठक में राजस्थान विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी वर्चुअल तौर पर शामिल हुए. बैठक में दावेदारों पर मंथन हुआ. कांग्रेस आलाकमान ने महेश जोशी को पश्चिम बंगाल कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया है.

बैठक स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन जेपी अग्रवाल, सदस्य नसीम खान और पश्चिम बंगाल के प्रदेश प्रभारी जितिन प्रसाद ने दावेदारों पर मंथन किया. इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनने के बाद महेश जोशी ने दिल्ली जाकर स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन जेपी अग्रवाल और पश्चिम बंगाल प्रभारी जितिन प्रसाद के साथ टिकट वितरण को लेकर चर्चा की थी. करीब पौन घंटे चली मीटिंग में बंगाल चुनाव को लेकर रणनीति तय हुई.

पढ़ें-वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा कल से, भरतपुर के पूंछरी में हेलीपैड तैयार, डीजे और गाजे बाजे वाले भी बुक

शनिवार को हुई बैठक में AICC महासचिव के सी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, डॉ. वीरप्पा मोइली, गिरिजा व्यास, JP अग्रवाल, बीपी सिंह, डॉ. मनमोहन सिंह, अधीर रंजन चौधरी, गौरव पांधी, रोहन गुप्ता, शरत राउत, जितिन प्रसाद, नारायणा दास, जितेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, अब्दुल मन्नान और मोहसिना किदवई सहित CEC और बंगाल इलेक्शन स्क्रीनिंग कमेटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details