जयपुर. राजधानी की खूबसूरती और हेरिटेज संरक्षण के प्रति गंभीरता दिखाते हुए मुख्य सचेतक और हवामहल विधायक डॉ. महेश जोशी ने परकोटे में लगे अवैध बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हटाने की शुरुआत की. खास बात ये थी कि महेश जोशी के जन्मदिन के अवसर पर उनके ही कार्यकर्ताओं ने शहर को पोस्टरों से पाट दिया था, जिन्हें हटाते हुए जोशी ने खुद ही हटा दिए.
राजधानी का परकोटा नो होर्डिंग जोन में आता है. यहां निगम कोई ऑक्शन नहीं करता. इसके बाद भी नेताओं के चहेते दीवारों से लेकर चौपड़ों को पोस्टर होर्डिंग से पाट देते हैं. ताजा तस्वीरें क्षेत्रीय विधायक महेश जोशी और अमीन कागजी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगाए गए बधाई पोस्टरों की हैं. हालांकि अपने जन्मदिन के बाद महेश जोशी ने खुद की बधाई के लिए लगे पोस्टर बैनर हटाने का अभियान शुरू किया. साथ ही नगर निगम प्रशासन को भी संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत शहर भर में अभियान चलाने के निर्देश दिए.