राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हेरिटेज संरक्षण के प्रति गंभीर दिखे महेश जोशी...खुद हटाए अपने जन्मदिन के बधाई पोस्टर - posters and billboards

राजधानी की सुंदरता और स्वच्छता एवं हैरिटेज संरक्षण को लेकर गंभीरता दिखाते हुए हवामहल विधायक महेश जोशी ने परकोटा इलाके में लगे पोस्टर-बैनरों को हटाने के लिए अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने अपने जन्मदिन पर लगाए गए बधाई संदेशों को ही सबसे पहले उतारा.

बधाई पोस्टर , महेश जोशी , हेरिटेज संरक्षण , poster-banner , Mahesh Joshi, heritage conservation , parkota market
हेरिटेज संरक्षण के लिए महेश जोशी ने हटाए अपने पोस्टर

By

Published : Sep 16, 2021, 4:21 PM IST

जयपुर. राजधानी की खूबसूरती और हेरिटेज संरक्षण के प्रति गंभीरता दिखाते हुए मुख्य सचेतक और हवामहल विधायक डॉ. महेश जोशी ने परकोटे में लगे अवैध बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हटाने की शुरुआत की. खास बात ये थी कि महेश जोशी के जन्मदिन के अवसर पर उनके ही कार्यकर्ताओं ने शहर को पोस्टरों से पाट दिया था, जिन्हें हटाते हुए जोशी ने खुद ही हटा दिए.

राजधानी का परकोटा नो होर्डिंग जोन में आता है. यहां निगम कोई ऑक्शन नहीं करता. इसके बाद भी नेताओं के चहेते दीवारों से लेकर चौपड़ों को पोस्टर होर्डिंग से पाट देते हैं. ताजा तस्वीरें क्षेत्रीय विधायक महेश जोशी और अमीन कागजी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लगाए गए बधाई पोस्टरों की हैं. हालांकि अपने जन्मदिन के बाद महेश जोशी ने खुद की बधाई के लिए लगे पोस्टर बैनर हटाने का अभियान शुरू किया. साथ ही नगर निगम प्रशासन को भी संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत शहर भर में अभियान चलाने के निर्देश दिए.

पढ़ें : UK-USA से भी अच्छे हाईवे देश में बन रहे हैं, मोदी सरकार बना रही विश्वस्तरीय सड़कें : नितिन गडकरी

उन्होंने कहा कि गुलाबी नगरी की खूबसूरती और हेरिटेज संरक्षण की महती आवश्यकता है. आज विधानसभा की व्यस्तता से समय मिलते ही उन्होंने अवैध रूप से लगाए गए इन पोस्टरों, बैनरों को हटाने का अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को होर्डिंग आदि लगाने के लिए मना किया गया था, लेकिन उत्साह में उन्होंने शहर को बधाई संदेशों से पाट दिया.

अभियान चलाते हुए महेश जोशी ने खुद सीढ़ी पर चढ़कर पोस्टर हटाए. इस दौरान महापौर मुनेश गुर्जर भी अभियान से जुड़ने पहुंचीं. बहरहाल महेश जोशी ने पहल करते हुए पोस्टरों को हटाया जरूर है, लेकिन जिम्मेदार जोन उपायुक्त और राजस्व शाखा उपायुक्त कार्रवाई से बचते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details