राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने की राजस्थान के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग

केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज भले ही दे दिया हो, लेकिन राजस्थान में प्रदेश के लिए एक लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग उठी है. राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने केंद्र से राजस्थान को विशेष पैकेज देने की मांग की है. साथ ही इसमें विपक्ष के नेताओं से सहयोग की अपील की हैं.

Assembly Chief Whip Mahesh Joshi, Special Package for Rajasthan
राजस्थान के लिए एक लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग

By

Published : May 13, 2020, 5:20 PM IST

जयपुर.कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है, लेकिन राजस्थान के नेताओं ने प्रदेश के लिए एक विशेष पैकेज की मांग की है. राजस्थान विधान सभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने राजस्थान को एक लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज देने की मांग की है.

विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि केंद्र ने जो 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया है. वह अलग बात है, लेकिन राजस्थान क्षेत्रफल में बड़ा है और संक्रमण भी ज्यादा क्षेत्रफल में हुआ है. जिस तरह से राजस्थान सरकार ने इसकी लड़ाई लड़ी है और खुद प्रधानमंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री की तारीफ की है. ऐसे में केंद्र को प्रदेश की बात मानते हुए एक लाख करोड़ का विशेष पैकेज देना चाहिए.

राजस्थान के लिए एक लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग

पढ़ें-कुवैत में फंसे भारतीयों की गुहार, कोरोना से बाद में पहले भुखमरी से मर जाएंगें सरकार

महेश जोशी ने कहा कि यह विशेष पैकेज लाने में राज्य सरकार की मदद प्रतिपक्ष भाजपा के नेता भी करें, ताकि राजस्थान की जनता को फायदा मिल सके. वहीं उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाना सरकार की मजबूरी थी, क्योंकि अगर ऐसा नहीं करते तो सरकार के सामने उस रेवेन्यू की कमी आ जाती, जो जनता के ही काम में आता है.

पढ़ें-परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर लगा ब्लड डोनेशन कैंप, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

उन्होंने माना कि प्रदेश सरकार अभी गहरे आर्थिक संकट में है और जो खर्चे प्रदेश सरकार के होते हैं, उनमें कमी नहीं की जा सकती है. तभी प्रदेश की ओर से विशेष पैकेज की मांग केंद्र सरकार से की जा रही है. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह पैसा राजस्थान केंद्र सरकार से भीख में नहीं मांग रहा है. अपने हक का पैसा मांग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details