जयपुर. प्रदेश में फोन टैपिंग मामले में सियासत भड़क गई है. इस मामले में रविवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाई तो जवाब में सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने इसे शेखावत की बौखलाहट करार दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज कराना खुद शेखावत पर ही उल्टा पड़ गया.
पढ़ें-सरकार ने फोन टैपिंग करवाई तो सीएम के ओएसडी के पास कैसे पहुंची, इसकी जांच हो: शेखावत
जयपुर में जोशी ने एक बयान जारी कर कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत की बातें सुनकर तो यही लगता है कि वह बौखला गए हैं. जोशी ने कहा शेखावत कहते हैं कि संक्रमण के कारण वह वॉइस सैंपल नहीं दे पाए, लेकिन मैं पूछना चाहूंगा कि वह 1 साल में कितनी बार राजस्थान आए, कितने कार्यक्रमों में शामिल हुए. लेकिन, नहीं गए तो केवल अपना वॉइस सैंपल देने नहीं गए.
जोशी ने कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत को यह स्वीकार करना चाहिए की जो वॉइस सैंपल है उसमें उनकी आवाज है, लेकिन यदि वह उसमें भी सहयोग नहीं करेंगे तो दिल्ली पुलिस की भी जांच आगे नहीं बढ़ पाएगी और उसे एफआर लगाना पड़ेगा.