जयपुर. पिछले 15 दिनों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत से ईडी ने फर्टिलाइजर घोटाले को लेकर आज तीसरी बार पूछताछ की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत से लगातार ईडी की पूछताछ को लेकर राजस्थान के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने इसे राजनीतिक प्रताड़ना कहा है.
जोशी ने कहा कि जो मामला पहले ही खत्म हो चुका है और जिसमें सच्चाई भी सामने आ चुकी है, उसके बारे में नए सिरे से दोबारा पूछताछ केवल एक राजनीतिक प्रताड़ना है. महेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा नैतिकता और सच की लड़ाई लड़ते रहे हैं और उनके भाई उनसे अलग नहीं हो सकते. मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत ने अपने भाई के तीन बार मुख्यमंत्री बनने के बाद भी कभी राजनीति में दखलंदाजी नहीं की.
जोशी ने कहा कि अब ईडी का सहारा लेकर केवल मुख्यमंत्री को डराने के लिए और उन पर प्रेशर बनाने के लिए कार्रवाई की जा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री इन बातों से नहीं डरते हैं. ईडी ने अग्रसेन गहलोत के प्रतिष्ठानों पर 2007 से 2009 तक के मामलों को लेकर छापेमारी की थी. यह छापेमारी पिछले साल जुलाई में उस वक्त की गई थी जब प्रदेश में राजनीति उठापटक का दौर चल रहा था.