जयपुर. मानवाधिकार आयोग में लंबे समय से खाली चल रहे सदस्य और अध्यक्ष पद पर नियुक्ति हो गई है. सोमवार को अध्यक्ष और सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया. आयोग के बतौर सदस्य जिम्मेदारी संभालने के बाद पूर्व आईपीएस महेश गोयल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे वो गंभीरता से पूरा करेंगे.
पढे़ं:Exclusive: मानव के अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव कोशिश करूंगा: जीके व्यास
महेश गोयल ने मानव अधिकारों को लेकर कहा कि इंसान पैदाइशी कुछ अधिकार लेकर आता है, उसके अधिकारों की रक्षा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि किसी के भी मानव अधिकारों का हनन ना हो और उसे समय पर न्याय मिले इसको लेकर वो काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि अधिकारों के हनन की स्थिति में अगर कोई मामला संज्ञान में लाया जाएगा तो ना केवल जांच करेंगे बल्कि किस तरह से उनके अधिकारों को सुरक्षित रखा जाए उसको लेकर जिसे भी निर्देशित करना होगा उसे करेंगे. गोयल ने कहा कि जब कानून का इंप्लीमेंटेशन होगा तो लोगो को राहत मिलेगी. इसके साथ ही आयोग में किसी तरह की कोई पेंडेंसी होगी उसको भी जल्द ही निस्तारित किया जाएगा.
जीके व्यास भी सोमवार को ग्रहण किया पदभार
नवनियुक्त मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास (जीके व्यास) ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया. अध्यक्ष का पद संभालने के बाद गोपाल कृष्ण व्यास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा. साथ ही मानव के अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव कोशिश करूंगा.
गहलोत सरकार ने नवंबर 2019 के बाद से खाली चल रहे राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष के पद पर तीन दिन पहले नियुक्ति की गई. इस पद पर राजस्थान हाईकोर्ट के रिटायर्ड न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास की नियुक्ति हुई है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनकी नियुक्ति की फाइल पर शुक्रवार को आदेश जारी किया है. इसके बाद सोमवार को आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास (GK Vyas, Rajasthan Human Rights Commission) ने अपना पदभार ग्रह कर लिया है. उनके साथ उनकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.