जयपुर. मंगलवार को डायरेक्टर, प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने फिक्की लेडीज आर्गेनाईजेशन फ्लो की ओर से आयोजित 'खुली किताब' कार्यक्रम में शिरकत की. महेश भट्ट ने फिक्की की चेयरपर्सन श्वेता अरोरा के साथ बचपन से लेकर अब तक के जिंदगी के सफर को सांझा किया. महेश भट्ट ने जहां अपने बचपन के अनुभव को साझा किया तो वही महिला सशक्तिकरण पर भी बात की. महेश भट्ट ने कहा की औरत बहुत समझदार होती है, हम भले ही चांद पर जाने की बात करते हों लेकिन बटन टूट जाए तो मां और पत्नी के पास ही जाना पड़ता है.
'खुली किताब' कार्यक्रम में महेश भट्ट ने की शिरकत - programme
'क्यों अपनी तरह जीने का अंदाज़ छोड़ दें, क्या है हमारे पास इस अंदाज के अलावा' ये शायरी बोलकर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर महेश भट्ट ने मंगलवार को 'खुली किताब' कार्यक्रम की शुरुआत की.
दूसरी तरफ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के लव रिलेशन को लेकर भट्ट ने कहा की माता पिता का क्या लेना देना है. जिंदगी के कुछ फैसले ऐसे होते है जिसके आधार पर वह खुद फैसला लेंगे. मां बाप से वह लव रिलेशन को लेकर बातचीत जरूर करते हैं लेकिन हमारे विकल्प से उनका भविष्य नहीं तय होता है. महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही फिल्म सड़क-2 की शूटिंग 14 मई से शुरू होने जा रही है वहीं भट्ट ने कहा कि मौसम सही रहा तो अक्टूबर तक फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली जाएगी वही साल के अंत या फिर 2020 की शुरुआत में सड़क-सड़क दर्शकों के बीच में होगी. सड़क-2 में महेश भट्ट की बेटियां आलिया भट्ट और पूजा भट्ट भूमिका में नजर आएंगी.