राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः महेंद्र सोनी ने आयुक्त सूचना एवं जनसंपर्क का पदभार किया ग्रहण - jaipur news

जयपुर में महेंद्र सोनी ने गुरुवार को आयुक्त सूचना एवं जनसंपर्क का पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं.

महेंद्र सोनी बने आयुक्त, Mahendra Soni becomes Commissioner
महेंद्र सोनी ने आयुक्त सूचना एवं जनसंपर्क का पदभार किया ग्रहण

By

Published : Feb 13, 2020, 8:14 PM IST

जयपुर.भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी महेंद्र सोनी ने गुरुवार को सूचना जनसंपर्क विभाग के आयुक्त का पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद सोनी ने कहा, कि उनकी प्राथमिकता राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को मीडिया के माध्यम प्रचार प्रसार कर राज्य के दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों तक पहुंचाना रहेगी और इस काम के लिए पूरे राज्य में कार्य सूचना जनसंपर्क कर्मियों का भी सहयोग लिया जाएगा.

महेंद्र सोनी ने आयुक्त सूचना एवं जनसंपर्क का पदभार किया ग्रहण

धर्मेंद्र सोनी ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा, कि प्रदेश की सरकार अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए योजना चला रही है. सरकार आम जनता को लेकर हमेशा ही संवेदनशील रही है. सरकार की संवेदनशीलता और योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे, यह उनकी प्राथमिकता है.

पढ़ेंःगहलोत सरकार स्कूलों के विकास के लिए पैसा भी नहीं देती और केंद्र के कम अपोजिट ग्रांट का पैसा भी दबाकर बैठी है : देवनानी

उन्होंने कहा, कि मीडिया चौथा स्तंभ है. आम आदमी और सरकार के बीच सेतु का काम करता है. ऐसे में सभी मीडिया संस्थानों के साथ-साथ सोशल मीडिया के जरिए सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाए जाएगा.

इस मौके पर पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त नीरज के पवन भी मौजूद रहे. उन्होंने वर्तमान सूचना जनसंपर्क आयुक्त महेंद्र सोनी को चार्ज सौंपा. इसके साथ ही सरकार की योजनाओं के बारे में भी उन्हें बारीकी से जानकारी दी.

नीरज के पवन ने इस दौरान उनके साथ काम करने वाले सभी साथियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. नीरज के पवन ने कहा, कि जितना समय उनको मिला, उसमें सभी के सहयोग से उन्होंने बेहतर काम करने की कोशिश की. सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने में सभी ने एक साथ मिलकर काम किया.

पढ़ें :सीकर में तेज धमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट, 12 लोग जख्मी; देखें LIVE वीडियो

इस अवसर पर सूचना जनसंपर्क विभाग के अतिरिक्त निदेशक राजपाल सिंह यादव, अतिरिक्त निदेशक प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, अतिरिक्त निदेशक अलका सक्सेना, संयुक्त निदेशक अरुण जोशी, संयुक्त निदेशक गोविंद पारीक, संयुक्त सचिव शिवचंद मीणा सहित शाखा प्रभारी अधिकारियों ने विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details