राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

5 अगस्त : भूमिपूजन की खुशी में जयपुर में यज्ञ का आयोजन, शहरवासी दे रहे आहुतियां - jaipur news

जयपुर के द्वारकाधीश मंदिर में राम मंदिर भूमिपूजन की खुशी में राम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में 6 वर्षीय ब्राह्मण बालिका श्रुति शर्मा ने मंत्रोच्चार से आहुतियां दिलाई.

राम महायज्ञ का आयोजन, Ram Mahayagya organized
राम महायज्ञ का आयोजन

By

Published : Aug 5, 2020, 1:30 PM IST

जयपुर. एक तरफ पूरी अयोध्या नगरी राम नाम की धुन में रंगी है, तो वहीं छोटी काशी जयपुर के मंदिरों में भी धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं. शहर के मंदिरों और घरों में अयोध्या में रामलला मंदिर के भूमिपूजन की खुशी में पूजा-पाठ के आयोजन किए जा रहे है. जहां मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां भी दी जा रही हैं.

राम महायज्ञ का आयोजन

वहीं, जयपुर शहर के चौड़ा रास्ता स्थित द्वारकाधीश मंदिर में भी अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन की खुशी में राम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. जहां 6 वर्षीय ब्राह्मण बालिका श्रुति शर्मा ने मंत्रोच्चार से आहुतियां दिलाई. हालांकि कोरोना महामारी के चलते श्रदालुगण को मंदिर में प्रवेश नहीं मिला, लेकिन मंदिर महंत के परिवार से धर्म प्रचारक विजय शंकर पंडित, कानन भट्ट सहित अन्यो ने यज्ञ में आहुतियां दी.

पढ़ेंःExclusive : पायलट और बागी विधायकों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं : भंवर सिंह भाटी

राम जन्मभूमि पूजन महोत्सव को देखते हुए मंदिरों और घरों में बुधवार को पूरे दिन पूजा-पाठ और उत्सव का दौर चलेगा. जयपुर के राम मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. घर-घर में भी हवन और यज्ञ किया जा रहा है. इस पवित्र शुभ कार्यो में सभी उम्र के लोग उत्साहपूर्वक भाग ले रहे है. वहीं देर शाम दीपोत्सव से भी छोटी कांशी जगमगा उठेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details