राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पांच हजार से ज्यादा आबादी वाले गांव और कस्बों में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के लिए काम शुरू: गोविंद डोटासरा - अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की कवायद

गुरुवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांच हजार से ज्यादा की आबादी वाले गांव-कस्बों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की कवायद शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य को देखते हुए पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला लिया गया है.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, Mahatma Gandhi English Medium School
गांव और कस्बों में खुलेंगे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल

By

Published : Mar 18, 2021, 6:13 PM IST

जयपुर. प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि प्रदेश में पांच हजार से ज्यादा की आबादी वाले गांव-कस्बों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की कवायद शुरू कर दी गई है. इस साल शुरू होने वाले नए सत्र से बच्चों को यह सुविधा मिले, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

गांव और कस्बों में खुलेंगे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल

वहीं, गुरुवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने ये बात कही. उन्होंने ये भी कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य को देखते हुए पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा कि 33 जिलों के 201 ब्लॉक में इंग्लिश मीडियम स्कूल खुले हैं. उसकी देशभर में तारीफ हो रही है. जहां पहले गरीब तबके के बच्चे अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने की सोच भी नहीं सकते थे. वहीं अब सरकार उन्हें मुफ्त में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दे रही है.

उन्होंने कहा कि बजट में मुख्यमंत्री ने पांच हजार से ज्यादा आबादी वाले गांव-कस्बों में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की है. इस पर काम शुरू कर दिया गया है. अगले सत्र से बच्चों को इनमें प्रवेश की कवायद चल रही है.

पढ़ें-संजीव प्रकाशन की ऑफिस में हुए तोड़फोड़ के मामले में 5 लोग गिरफ्तार

कोरोना संक्रमण के एक बार फिर बढ़ते मामलों के बारे में पूछने पर गोविंद डोटासरा ने कहा कि यह वैश्विक महामारी है. आगे क्या होगा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन हमारी सरकार बच्चों को घर पर रखकर पढ़ाने में सक्षम है. पहले भी हमने यह किया है. स्माइल प्रोजेक्ट, घर से सीखे अभियान चलाया गया. होम एग्जाम लिए गए. अब बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए पहली से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला किया गया है. ताकि उनका साल खराब नहीं हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details