राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि: जयपुर के गांधी सर्किल पर नहीं हुआ कोई कार्यक्रम

प्रदेश भर में शनिवार को महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर कई आयोजन हुए. लेकिन, राजधानी के एकमात्र गांधी सर्किल पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया.

Jaipur News,  Mahatma Gandhi 73rd death anniversary
गांधी सर्किल पर नहीं हुआ कोई कार्यक्रम

By

Published : Jan 31, 2021, 2:29 AM IST

जयपुर. प्रदेशभर में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर कई आयोजन हुए, लेकिन राजधानी के एकमात्र गांधी सर्किल पर बापू बाट ही जोहते रहे. यहां तक की पिछले साल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जो बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण अर्पित करके गए वो पुरानी मालाएं ही बापू को रविवार को नसीब हुई. यही नहीं अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी के गांधी सर्किल पर लटकते मृत पक्षी ने हिंसा की दर्दनाक तस्वीर पेश की.

गांधी सर्किल पर नहीं हुआ कोई कार्यक्रम

दरअसल, एक तरफ राजनेता से लेकर आमजनता बापू को सोशल मीडिया पर नमन कर अहिंसा के मार्ग पर चलने का गुणगान कर रही थी. यहां तक की सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने भी बापू को नमन किया, लेकिन जयपुर के एकमात्र गांधी सर्किल पर कोई कार्यक्रम बापू के सम्मान में नहीं हुआ. जहां प्रतिमा पर लटकती टूटी पुरानी मालाओं ने गांधीजी के सम्मान को ठेस पहुंचाई, तो वहीं प्रतिमा के ऊपरी हिस्से के पास दम तोड़ चुके एक पंछी ने हर किसी का ध्यान खींचा.

पढ़ें-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कामां में कार्यक्रम आयोजित, वीरांगना का किया सम्मान

यही नहीं पिछली बार जब खादी के नुमाइंदे बापू के स्मारक पहुंचे तब गांधी सर्किल को चकाचक कर दिया गया था, लेकिन इस बार गांधी जी की प्रतिमा की भी सफाई नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details