राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: महाअष्टमी पर दिखा भक्तों में भक्ति का भाव...सड़क पर ही लगाने लगे धोक

चैत्र नवरात्रा की महाअष्टमी माताजी के मंदिरों में मनाई जा रही है. जहां देवी के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना की गई है. महाष्टमी पर कोरोना के चलते जयपुर शहर के अन्य मंदिरों में भक्त दर्शन नहीं कर सके, लेकिन राजापार्क वैष्णो देवी मंदिर में भक्त बंद कपाट के बाहर से ही दर्शन करते नजर आएं.

By

Published : Apr 20, 2021, 4:52 PM IST

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
महाअष्टमी पर दिखा भक्तों में भक्ति का भाव

जयपुर. चैत्र नवरात्रा की महाअष्टमी माताजी के मंदिरों में मनाई जा रही है. जहां देवी के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा अर्चना की गई है. वहीं, महाष्टमी पर कोरोना के चलते जयपुर शहर के अन्य मंदिरों में भक्त दर्शन नहीं कर सके, लेकिन राजापार्क वैष्णो देवी मंदिर में भक्त बंद कपाट के बाहर से ही दर्शन करते नजर आएं.

महाअष्टमी पर दिखा भक्तों में भक्ति का भाव

बता दें कि महाष्टमी के मौके मंदिरों में माता का विशेष श्रृंगार हुआ. जहां समस्त आयोजन मंदिरों में महंत और पुजारी की मौजूदगी में हुए तो वहीं भक्तों ने घर पर ही रहकर आराधना और अनुष्ठान कर पूजा अर्चना की. साथ ही कोरोना से मुक्ति की कामना की. जहां मंदिरों में श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध रहा और मंदिर प्रशासन की ओर से भक्तों को ऑनलाइन झांकी के दर्शन कराए गए.

पढ़ें:जयपुर: पुष्य नक्षत्र पर गणेश मंदिरों में हुआ पंचामृत अभिषेक, ऑनलाइन हुए दर्शन

इसके अलावा राजापार्क स्थित पंचवटी सर्किल वैष्णो देवी मंदिर के पट बन्द होने के बावजूद भक्तों ने दर्शन किए. जहां सुरक्षा के साथ-साथ भक्तों में मां की भक्ति का भाव कम नहीं हुआ.

साथ ही भक्त मंदिर के बंद प्रवेश द्वार के बाहर से ही सड़कों पर माता की धोक लगाते नजर आएं और माता के दर पर शुभ आशीर्वाद लेकर प्रार्थना भी की. वहीं अब कल नवमी तिथि को कन्या बटु को की पूजा अर्चना भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details