जयपुर.छोटी काशी कहे जाने वाले जयपुर की छोटी चौपड़ पर स्थित रोजगारेश्वर मंदिर (Rozgareshwar Temple in Jaipur) शिवरात्रि के मौके पर फिर जगमगा रहा है. शिव परिवार का विशेष शृंगार किया गया है और मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. लेकिन इस मंदिर की मूल प्रतिमा आज भी आतिश मार्केट में रखी हुई है.
दरअसल, 289 साल पुराने इस मंदिर को लेकर मान्यता थी कि भगवान शिव यहां आने वाले बेरोजगार लोगों की रोजगार की मुराद पूरी करते हैं. सोमवार के दिन यहां भक्तों का तांता लगा रहता था. लेकिन 2015 में एक क्रेन के माध्यम से इसे जमींदोज कर दिया गया. जो व्यक्ति क्रेन चला रहा था, उसने इस काम को करने से पहले हाथ जोड़कर भगवान से यही प्रार्थना की थी कि उसे रोजगार ही यही मिला है. रोजगारेश्वर मंदिर को लेकर जयपुर में आस्था का आलम यहा था कि लोग विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आए थे. नतीजन राजस्थान सरकार को रोजगारेश्वर मंदिर को दोबारा निर्मित कराने का फैसला लेना पड़ा.
तत्कालीन बीजेपी सरकार को ना सिर्फ मंदिर के मामले में बैकफुट होना पड़ा, बल्कि उसे 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में मुंह की खानी पड़ी. राजस्थान में भाजपा का वोट प्रतिशत 38.8 फीसदी रहा. जबकि राज्य में सबसे पड़ी पार्टी बनने वाली कांग्रेस का वोट प्रतिशत 39.3 फीसदी रहा. दोनों पार्टियों के बीच का मत प्रतिशत का अंतर महज 0.5 प्रतिशत था. कांग्रेस को करीब 1 करोड़ 39 लाख 35 हजार वोट मिले थे. जबकि भाजपा को करीब 1 करोड़ 37 लाख 57 हजार वोट मिले थे.