जयपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी के बाद महाराष्ट्र सियासी संकट पर अब राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान सामने आया है. सतीश पूनिया ने शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गहलोत सरकार जुगाड़ के भरोसे है, जिसका टायर कब फट जाए पता नहीं. उन्होंने कहा कि जुगाड़ की इस सरकार में न स्टेयरिंग का पता है और न इसमें हॉर्न बजता है. ऐसे में ये जुगाड़ वाली सरकार चलती नहीं, केवल खिसकती ही है.
पूनिया ने फिल्म के डायलॉग के जरिए कांग्रेस पर साधा निशाना : सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद कमजोर है और तोहमत भाजपा पर लगाती है. लेकिन बचाव का यह तरीका बेहद कमजोर हो चुका है. उन्होंने कहा कि एक फिल्म का डायलॉग है कि 'यह जीना भी कोई जीना है लल्लू'...ऐसे ही मैं कहूंगा 'यह सरकार का चलना भी कोई चलना है लल्लू'. मतलब साफ है कि (Satish Poonia on Congress) मौजूदा सरकार का चलना या फिर खिसकना भाजपा नेताओं को कम ही रास आ रहा है.
शेखावत, चतुर्वेदी और अब पूनिया का यह बयान कहीं 'ऑपरेशन लोटस' का इशारा तो नहीं : 20 जून को चौमूं में बीजेपी की जन आक्रोश रैली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मध्यप्रदेश में विधायकों के सरकार में किए गए बदलाव का उदाहरण देते हुए सचिन पायलट का नाम लिया था और कहा था कि थोड़ी चूक राजस्थान में पायलट जी से हो गई. उसके बाद भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राजस्थान में मध्यावधि चुनाव की संभावना जता दी थी और अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का यह बयान इस बात का संकेत है कि भाजपा आलाकमान की नजरें अब राजस्थान पर भी हैं.
सियासी जानकार यह भी बताते हैं कि जिस प्रकार का उलटफेर महाराष्ट्र की राजनीति में हो रहा है, संभवता उसके बाद राजस्थान में भी सियासी उलटफेर (Possibility of Mid Term Election in Rajasthan) होने की संभावना बन गई है. अब यह बात अलग है कि भाजपा नेताओं के इस मामले में आ रहे बयान क्या इसी बात का संकेत है या फिर प्रदेश कांग्रेस और गहलोत सरकार को बयानों के जरिए कमजोर करने की दिशा में अपनाई गई एक रणनीति का हिस्सा. यह तो समय ही बताएगा.