जयपुर.महाराष्ट्र में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच कई कांग्रेस विधायक जयपुर पहुंचे हैं. सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र कांग्रेस के 6 दर्जन विधायकों के जयपुर पहुंचने की जानकारी सामने आई है. शुक्रवार शाम 5:15 बजे की फ्लाइट से कई विधायक पहुंचे जयपुर पहुंचे हैं, जिन्हें अलग-अलग रिसोर्ट में ठहराया गया है.
महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों की जयपुर में 'बाड़ाबंदी'...जयपुर के अलग-अलग होटलों में ठहराया सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस विधायक संजय जगपाते, सत्यजीत पाटिल और संग्राम थोपते सहित कई विधायक पहुंचे जयपुर पहुंचे हैं. जो अविनाश पांडे की अगुवाई में यहां पहुंचे हैं. एयरपोर्ट से बाहर आए अविनाश पांडे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सोनिया गांधी परिवार की सिक्योरिटी हटाने का फैसला देश के लिए सनसनीखेज मामला है. देश में इससे पहले भी गांधी परिवार ने अपने प्राणों की आहूती दी है.
अविनाश पांडे ने कहा कि देश में जो वातावरण है आतंकवाद का, ऐसी स्थिति में गांधी परिवार का सिक्योरिटी कवर हटाना एक बहुत गहरी साजिश का पार्ट है. इसकी हम घोर शब्दों मे निंदा करते हैं. सोनिया और अन्य विपक्षी नेताओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की है. अगर कल को उन्हें नुकसान होता है तो देश की जनता माफ नहीं करेगी.
भाजपा हॉर्स ट्रेडिंग से कर रही सरकारें स्थापित : अविनाश पांडे पढे़ंःआर्थिक सुधारों को लेकर कांग्रेस का रोना, 55 साल में खुद कुछ नहीं कर पाए : सतीश पूनिया
हमें मिली विपक्ष की जिम्मेदारी : अविनाश पांडे
वहीं, महाराष्ट्र में जारी घटनाक्रम को लेकर पांडे ने कहा कि कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से अपनी भूमिका रखी है. महाराष्ट्र की जनता ने हमारी पार्टी को विपक्ष की जिम्मेदारी दी है और हम उसका निर्वाह करेंगे. भाजपा और शिवसेना को जनता ने सरकार बनाने का मेंडेट दिया है, तो ये उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वहां सरकार बनाएं और अच्छा शासन जनता को दें.
महाराष्ट्र से कितने विधायक जयपुर पहुंचे हैं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं यहां विशेष रुप से संगठन के कार्यक्रम के लिए आया हूं. जो विधायक यहां घूमने आए हैं उनका मैं स्वागत करता हूं, राजस्थान में दूर दूर से घूमने आते हैं. विधायकों की संख्या बताने की बजाय पांडे ने विधायकों के आने की खबर तो दी लेकिन संख्या बताने से इनकार कर दिया.
पढे़ंःअगर गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाई गई तो, जनता मोदी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी : कांग्रेस
भाजपा हॉर्स ट्रेडिंग से कर रही सरकारें स्थापित : अविनाश पांडे
विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग के सवाल पर पांडे ने कहा कि निश्चित रूप से पिछले दो दिनों से जो घटनाक्रम चल रहा है, उसमें हर एक एमएलए को फोन कर लालच दिया जा रहा है, डराया-धमकाया जा रहा है, कांग्रेस के अलावा अन्य दलों को भी फोन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह का माहौल पैदा किया जा रहा है और खरीद फरोख्त करके पर सरकारें स्थापित की जा रही हैं, ऐसे में स्वभाविक रूप से कांग्रेस जिम्मेदारी समझती है. ऐहतियात के तौर पर कांग्रेस के विधायक यहां आए हैं. ताकि उन्हें फोन कर कोई परेशान ना करे.