राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: उत्साह के साथ बनाए गई महाराणा प्रताप जयंती, पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान - jaipur news

जयपुर में आज महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कोरोना महामारी के चलते शहर में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर किसी प्रकार के बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया.

jaipur news,  maharana pratap jayanti
महाराणा प्रताप जयंती

By

Published : May 9, 2021, 10:55 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में आज महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कोरोना महामारी के चलते शहर में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर किसी प्रकार के बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. लोगों ने घर-घर में ही उनकी जयंती को बड़े उत्साह के साथ मनाया. राजधानी जयपुर में बीजेपी नेताओं ने भी अपने घरों में ही महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

पढे़ं: भरतपुर : एक दिन में दो जगह बजरी माफियाओं ने की पुलिस पर फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

हवामहल विधानसभा के वार्ड 10 में महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई. पूर्व पार्षद विक्रम सिंह तंवर ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया. इस अवसर पर तंवर ने कहा महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि के प्रति राष्ट्रप्रेम कूट-कूट कर भरा था. महाराणा प्रताप ने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की. महलों को छोड़ जंगलों में रहे और घास की रोटी खाना स्वीकार किया. हमें माना प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर शांतिलाल तंवर, अजय सिंह, विनोद नेगी, अमित पारीक, हेमेंद्र सिंह, नरेश सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर महाराणा प्रताप को याद किया.

पुलिसवालों ने किया रक्तदान

महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष पर पुलिस थाना रामनगरिया की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. थाना रामनगरिया थानाधिकारी पुरुषोत्तम मेहरिया की ओर से रामनगरिया थाना क्षेत्र में नगर निगम कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details