राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः यूनाइटेड जाट महासभा की ओर से महाराजा सूरजमल का मनाया गया बलिदान दिवस - बलिदान दिवस

जयपुर के सुभाष नगर में यूनाइटेड जाट महासभा की ओर से महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया गया. इस दौरान जाट सभा ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने और नशे का भी बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.

United Jat General Assembly, jaipur news, जयपुर न्यूज
यूनाइटेड जाट महासभा

By

Published : Dec 25, 2019, 4:30 PM IST

जयपुर. राजधानी में बुधवार को यूनाइटेड जाट महासभा के प्रदेश भर के पदाधिकारी सुभाष नगर के समुदायिक केंद्र पर जमा हुए और महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

राजधानी में मनाया गया महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस

बता दें कि यूनाइटेड जाट महासभा की ओर से महाराजा सूरजमल की बलिदान दिवस पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का निर्णय लिया है साथ ही नशे का उपयोग भी जाट समाज की ओर से नही किया जाएगा. इस अवसर पर मौजूद पदाधिकारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक और नशे का उपयोग नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई.

पढ़ेंः NPR पर भाजपा बोली- यह 10 साल में होने वाली प्रक्रिया, इसका एनआरसी से कोई संबंध नहीं तो कांग्रेस ने कहा-यह देश में बंटवारे की कोशिश

वहीं यूनाइटेड जनसभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल चौधरी ने कहा कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर मानव कल्याण, नशा मुक्ति और पर्यावरण शिविर लगाया जाएगा, जिसमें लोगों को दूध पिलाया जाएगा. यह दूध कुल्हड़ में पिलाया जाएगा ताकि लोग सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नही करने के लिए प्रेरित हों. लोगो से नशा मुक्ति और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने का संकल्प पत्र भी भराया जाएगा.

पढ़ेंःपंचायतीराज चुनाव 2020 को लेकर भाजपा जनजाति मोर्चे की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

वहीं मोहन लाल चौधरी ने कहा कि भविष्य में यदि इतिहास पर आधारित फ़िल्म बनाई जाए तो उनके वंशजों से चर्चा करके ही बनाई जाए ताकि किसी भी प्रकार का विवाद ना हो. फिल्मकार अपनी फिल्म हिट करवाने के लिए इतिहास से छेड़छाड़ करते हैं, जो गलत है. उन्होंने कहा कि समाज के सामाजिक समारोह में भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा. कोशिश की जाएगी जहां भी शादी होती है वहां बैनर और बोर्ड लगाकर लोगों को खाना वेस्ट नहीं करने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details