जयपुर. सर्दियों का मौसम शुरू होते ही जयपुर में पोलो सीजन भी शुरू हो गया है. ऐसे में जयपुर का प्रतिष्ठित महाराजा सवाई मानसिंह पोलो कप 4 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा (Maharaja Sawai Man Singh Polo Cup 2022) है. इस टूर्नामेंट में देश-विदेश से आए कई पोलो खिलाड़ी भाग लेंगे. इस पोलो कप का फाइनल मुकाबला 9 अक्टूबर को खेला जाएगा.
इस मौके पर सवाई मानसिंह पोलो कप के आयोजक नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह कप इस पोलो सीजन का मुख्य टूर्नामेंट है, जो सोमवार से शुरू हो रहा है. टूर्नामेंट 9 अक्टूबर को फाइनल मैच के साथ समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि जयपुर का पोलो पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है. हम अधिक से अधिक खिलाड़ियों और अधिक से अधिक दर्शकों को इस खेल से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. सवाई मानसिंह पोलो कप में 5 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें केरेसिल चांदना, सहारा वॉरियर्स, बेडला पोलो, द लीला पोलो टीम और कृष्णा पोलो शामिल है.