राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महाराजा सवाई मानसिंह पोलो कप 4 अक्टूबर से, देश विदेश के पोलो खिलाड़ी लेंगे भाग - रामबाग पोलो ग्राउंड

जयपुर में इस साल के सर्दियों के मौसम के पोलो सीजन की शुरूआत 4 अक्टूबर से होगी. जयपुर में होने वाले महाराजा सवाई मानसिंह पोलो कप (Maharaja Sawai Man Singh Polo Cup 2022) का फाइनल 9 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसमें देश-विदेश के खिलाड़ियों से सजी 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

Maharaja Sawai Man Singh Polo Cup 2022 from 4th to 9th October in Jaipur
महाराजा सवाई मानसिंह पोलो कप 4 अक्टूबर से, देश विदेश के पोलो खिलाड़ी लेंगे भाग

By

Published : Oct 3, 2022, 7:18 PM IST

जयपुर. सर्दियों का मौसम शुरू होते ही जयपुर में पोलो सीजन भी शुरू हो गया है. ऐसे में जयपुर का प्रतिष्ठित महाराजा सवाई मानसिंह पोलो कप 4 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा (Maharaja Sawai Man Singh Polo Cup 2022) है. इस टूर्नामेंट में देश-विदेश से आए कई पोलो खिलाड़ी भाग लेंगे. इस पोलो कप का फाइनल मुकाबला 9 अक्टूबर को खेला जाएगा.

इस मौके पर सवाई मानसिंह पोलो कप के आयोजक नरेंद्र सिंह ने बताया कि यह कप इस पोलो सीजन का मुख्य टूर्नामेंट है, जो सोमवार से शुरू हो रहा है. टूर्नामेंट 9 अक्टूबर को फाइनल मैच के साथ समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि जयपुर का पोलो पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है. हम अधिक से अधिक खिलाड़ियों और अधिक से अधिक दर्शकों को इस खेल से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. सवाई मानसिंह पोलो कप में 5 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें केरेसिल चांदना, सहारा वॉरियर्स, बेडला पोलो, द लीला पोलो टीम और कृष्णा पोलो शामिल है.

पढ़ें:Jodhpur Polo Season 2021 : जोधपुर और अचीवर्स रजनीगंधा संयुक्त विजेता घोषित, इन्हें मिले बेस्ट अवॉर्ड

दरअसल सर्दियों का सीजन शुरू होते ही जयपुर में पोलो सीजन की शुरुआत हो जाती है. यहां पोलो से जुड़े विभिन्न टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं. सवाई मानसिंह पोलो कप से पहले जयपुर में अमर सिंह कानोता, राव राजा हनूत सिंह पोलो कप का आयोजन किया जा चुका है. ऐसे में जयपुर का यह पोलो सीजन दिसंबर से जनवरी तक चलता है, जहां देश के ही नहीं बल्कि विदेश के भी नामी खिलाड़ी इस पोलो सीजन में भाग लेने पहुंचते हैं. जयपुर में होने वाले पोलो के विभिन्न मुकाबले रामबाग पोलो ग्राउंड और कैवेलरी मैदान पर खेले जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details