जयपुर. वैश्विक कोरोना महामारी ने राजस्थान की एक शख्सियत को हम सब से जुदा कर दिया है. जयपुर पूर्व राज परिवार के सदस्य महाराज पृथ्वीराज का कोविड-19 के कारण बुधवार को निधन हो गया. 84 साल की उम्र में उन्होंने जयपुर के एक निजी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद पूरे जयपुर में शोक की लहर है.
दरअसल महाराज पृथ्वीराज पिछले काफी दिनों से कोरोना संक्रमित थे, जिनका जयपुर के निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा था. लेकिन लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती गई और बुधवार शाम उनका निधन हो गया. महाराज पृथ्वीराज रामबाग पैलेस के निदेशक थे और दौसा लोकसभा क्षेत्र से सांसद भी रहे. जिन्होंने एक तेजस्वी उद्यमी और समर्पित पेशेवर के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई थी.