जयपुर.शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी को माता के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. आज के दिन महागौरी की उपासना से भक्तों के सभी तरह के कष्ट और पाप दूर हो जाते हैं. इस दिन मां महागौरी की उपासना बहुत ही खास होती है.
ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार आज के दिन कुंवारी कन्याओं को भोजन कराना शुभ होता है. इससे विवाह संबंधित सारी समस्याएं दूर हो जाती है. इस दिन माता महागौरी का विधि-विधान से पूजन करेंगे तो मां उत्तम फल देगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा को खुश करने का सबसे आसान उपाय है, कन्या पूजन. जिस भक्त ने मां के इस पावन नवरात्रि में व्रत नहीं रखे हैं. वे भी कन्या पूजन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
कथाओं के अनुसार भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए देवी ने कठोर तपस्या की थी. जिससे इनका शरीर काला पड़ गया. जिसके बाद भगवान प्रसन्न होकर इन्हें स्वीकार करते हैं. फिर इनके शरीर को गंगाजल से धोते हैं. तब देवी अत्यंत कांतिमान गौर वर्ण की हो जाती हैं. तभी से इनका नाम महागौरी पड़ा.
इस तरह प्रसन्न करें मां गौरी को
महागौरी की उपासना से पहले घर में सभी को सफेद वस्त्र पहनने चाहिए. देवी को भी सफेद फूल, बेली, चमेली की माला अर्पित करें. बाद में मां को नारियल का भोग चढ़ाएं. फिर प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं में बांट दें. इसके अलावा पूजन के दौरान माता की विशेष आरती करेंगे तो मां अवश्य प्रसन्न होंगी. साथ ही प्रत्येक दिन की तरह देवी की मंत्र के साथ पूजा करें. इस दिन महिलाएं अपने पति के लिए मां को चुनरी अर्पित करती हैं.