जयपुर.शायद कांग्रेस आलाकमान को काले रंग से डर लगता है. यही वजह है कि विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित हो रही कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में कार्यकर्ताओं और कांग्रेस समर्थकों के काले रंग के कपड़े (Congress Workers Black Clothes Taken Off) एंट्री गेट पर ही उतरवा दिए गए.
दरअसल, इस महारैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के अलावा विभिन्न प्रदेशों के कार्यकर्ता और समर्थक जयपुर पहुंचे. जिनके लिए अलग-अलग एंट्री गेट बनाए गए. यहां रैली स्थल पर पहुंचने से पहले कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए.
हालांकि, इन व्यवस्थाओं के अलावा इन्हीं एंट्री गेट पर काले रंग के कपड़ों को हटाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई. ये डर पुलिस को था या फिर प्रदेश कांग्रेस सरकार को कि रैली के दौरान कोई विरोध ना हो जाए, कोई काले झंडे न दिखा सके.