राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महंगाई के खिलाफ महारैली : कांग्रेस आलाकमान को लगता है काले रंग से डर...

कांग्रेस भले ही महंगाई के खिलाफ महारैली (Maha Rally Against Inflation) कर रही है, लेकिन उन्हें भी किसी तरह के विरोध का शायद डर सता रहा है. यही वजह है कि महारैली स्थल विद्याधर नगर स्टेडियम में एंट्री गेट पर ही कार्यकर्ताओं और कांग्रेस समर्थकों के गले से काले रंग का दुपट्टा, मफलर और गमछा उतरवा दिया गया.

Congress Workers Black Clothes Taken Off
विरोध का डार !

By

Published : Dec 12, 2021, 1:28 PM IST

जयपुर.शायद कांग्रेस आलाकमान को काले रंग से डर लगता है. यही वजह है कि विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित हो रही कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में कार्यकर्ताओं और कांग्रेस समर्थकों के काले रंग के कपड़े (Congress Workers Black Clothes Taken Off) एंट्री गेट पर ही उतरवा दिए गए.

दरअसल, इस महारैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के अलावा विभिन्न प्रदेशों के कार्यकर्ता और समर्थक जयपुर पहुंचे. जिनके लिए अलग-अलग एंट्री गेट बनाए गए. यहां रैली स्थल पर पहुंचने से पहले कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक एंट्री गेट पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए.

कांग्रेस आलाकमान को लगता है काले रंग से डर...

हालांकि, इन व्यवस्थाओं के अलावा इन्हीं एंट्री गेट पर काले रंग के कपड़ों को हटाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई. ये डर पुलिस को था या फिर प्रदेश कांग्रेस सरकार को कि रैली के दौरान कोई विरोध ना हो जाए, कोई काले झंडे न दिखा सके.

पढ़ें :Mehangai Hatao Rally : सोनिया-राहुल पहुंचे जयपुर, CM गहलोत ने किया स्वागत...

पढ़ें :Congress Mehangai Hatao Rally में राहुल गांधी का शंखनाद, मुख्य मंच पर बिना पद के एकमात्र नेता पायलट रहेंगे मौजूद

पढ़ें :कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में नाचते-गाते पहुंचीं महिलाएं, देखिए VIDEO

ऐसे में रैली में शामिल होने पहुंचे कार्यकर्ताओं और समर्थकों के काले रंग के गमछे, मफलर और दुपट्टे उतरवा दिया गया. बहरहाल, कांग्रेस हो या बीजेपी या फिर कोई अन्य राजनीतिक दल अमूमन इस तरह की बड़ी रैलियों में पार्टी आलाकमान को विरोध का डर बना रहता है. नतीजन इस तरह की रैलियों में विरोध का द्योतक काले रंग को दूर रखने की एक परिपाटी सी चल पड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details