राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा के बाद अब जयपुर के 10 थाना क्षेत्रों में महा कर्फ्यू, सभी बाहरी प्रवेश पर प्रतिबंध

जयपुर के 10 थाना क्षेत्रों में महा कर्फ्यू लगा दिया गया है. इन क्षेत्रों में केवल पुलिसकर्मी और मेडिकल टीम को ही कर्फ्यू क्षेत्र में आने की अनुमति होगी. किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Maha curfew in Jaipur जयपुर न्यूज
10 थानों में महा कर्फ्यू

By

Published : Apr 7, 2020, 3:42 PM IST

जयपुर.राजधानी में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 थाना क्षेत्रों में महा कर्फ्यू लगाया गया है. जिनमें 3 थाना क्षेत्रों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को कर्फ्यू क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं होगी.

10 थानों में महा कर्फ्यू

राजधानी में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने 10 थाना क्षेत्रों में महा कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. पहले परकोटे के जिन सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया था, वहां पर प्रशासन ने अब महा कर्फ्यू लगाया है. इसके साथ ही तीन अन्य थाना क्षेत्रों में भी महा कर्फ्यू लगाया गया है. हालांकि जिन तीन नए थाना क्षेत्र में महा कर्फ्यू लगाया गया है. वहां पर महा कर्फ्यू केवल आंशिक रहेगा. वहीं परकोटे के जिन इलाकों से उन थाना क्षेत्रों की सीमाएं मिल रही है, उन सीमाओं में 1 किलोमीटर के दायरे में महा कर्फ्यू प्रभावी रहेगा.

यह भी पढ़ें. रामगंज में Corona का कम्युनिटी स्प्रेडिंग रोकने के लिए भीलवाड़ा मॉडल अपनाएं : CM गहलोत

राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पूरा परकोटे शहर में महा कर्फ्यू लगाया गया है. जिसके तहत माणक चौक, कोतवाली, रामगंज, सुभाष चौक, ब्रह्मपुरी, गलता गेट और नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में जहां पूर्व में कर्फ्यू लगाया गया था. वहां पर अब महा कर्फ्यू लगाया गया है. इसके साथ ही आदर्श नगर, भट्टा बस्ती और लाल कोठी थाना क्षेत्र में 1 किलोमीटर की परिधि में महा कर्फ्यू लगाया गया है. महा कर्फ्यू के दौरान कर्फ्यू के क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. जिन लोगों के पहले पास बनाए गए थे. वह तमाम पास भी निरस्त कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें.गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट

इसके साथ ही बाहरी किसी व्यक्ति को भी कर्फ्यू क्षेत्र में आने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी. इन क्षेत्रों में केवल पुलिसकर्मी और मेडिकल टीम को ही कर्फ्यू क्षेत्र में आने की अनुमति होगी. इसके अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति को कर्फ्यू वाले क्षेत्र में आने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details