जयपुर. प्रदेश के 3250 मदरसों में पढ़ने वाले 1 लाख 94 हजार बच्चों को अब राजस्थान विधानसभा में पास हुए राजस्थान मदरसा बोर्ड विधेयक 2020 के बाद फायदा मिलेगा. सोमवार को पास हुए इस विधेयक से अब मदरसा बोर्ड को वैधानिक दर्जा मिल गया है. अब बोर्ड को संवैधानिक दर्जा मिलने के बाद इन 3250 मदरसों में पढ़ रहे बच्चों को दी जा रही तालीम की गुणवत्ता के लिए काम होगा.
इस विधेयक को सदन में मंत्री साले मोहम्मद ने रखा इस दौरान उन्होंने कहा कि मदरसा बोर्ड की ओर से दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम एवं आधुनिक तकनीकी शिक्षा के समायोजन से उर्दू अध्ययन और शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा.
मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि इस विधेयक के पास होने से मदरसों का कायापलट होगा, और बोर्ड बनने से अब सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षा की पुस्तकें और परीक्षाएं भी यह बोर्ड खुद करवा सकेगा.