जयपुर. मध्य प्रदेश में सियासी संकट के बीच जयपुर में ठहरे एमपी कांग्रेस के विधायक रविवार को जयपुर से रवाना हो गए. जयपुर के ब्यूनाविस्ता रिसोर्ट और ट्री हाउस रिसोर्ट में एमपी के विधायकों को रखा गया था.
बता दें, कि सुबह 7:30 बजे एमपी कांग्रेस के विधायक रिसोर्ट से रवाना हुए, इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. सभी विधायकों को रिसोर्ट से पुलिस सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया. जयपुर एयरपोर्ट से सभी विधायक मध्यप्रदेश जाएंगे. मध्य प्रदेश कांग्रेस के विधायक 11 मार्च को जयपुर पहुंचे थे, जिन्हें सीएम अशोक गहलोत की अगवानी में जयपुर के रिसोर्ट में ठहराया गया था. इसके बाद एमपी कांग्रेस के विधायक की जयपुर में ठहरे हुए थे.
राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उठाया लुत्फ...
जयपुर में राजस्थान सरकार की ओर से सभी विधायकों की लग्जरी मेहमाननवाजी की गई. एमपी विधायकों ने राजस्थान के प्रसिद्ध व्यंजनों का आनंद लिया. वहीं, राजस्थान के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुफ्त उठाया. विधायकों की सियासी थकान दूर करने के लिए ब्यूनाविस्ता रिसोर्ट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जहा सभी विधायकों ने जोरदार ठुमके भी लगाए.