जयपुर. मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में चल रही उठापटक के बाद कांग्रेस के 86 विधायकों को जयपुर लाए गया. कांग्रेस आलाकमान ने विधायकों को ठहराने की जिम्मेदारी एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दी गई है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर सभी विधायकों को जयपुर के रिसॅार्ट ले आये हैं.
जयपुर आए विधायकों के लिए दो रिसोर्ट बुक कराए गए हैं. इनमें कुछ विधायकों को 'ब्यूना विस्टा' रिसोर्ट में रखा गया है. वहीं, 38 विधायकों को 'ट्री हाउस' रिसोर्ट में रखा गया है. इन विधायकों के साथ लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगातार संपर्क बना रखा है. बुधवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल भी यहां पहुंचे थे और विधायकों के साथ चर्चा की था. राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मंत्री रघु शर्मा सहित कांग्रेस सरकार के कई मंत्री और नेता 'ब्यूना विस्टा' रिसोर्ट पहुंचे थे. उन्होने भी वहां पहुंच कर विधायकों के साथ चर्चा की. जब महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आया था, उस समय भी महाराष्ट्र के विधायकों को जयपुर लाया गया था. इनकी मेहमान नवाजी की जिम्मेदारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और मंत्री रघु शर्मा को दी गई थी. उसी तरह इस बार फिर से मध्यप्रदेश के विधायकों की मेहमान नवाजी की जिम्मेदारी भी डॉ. महेश जोशी और रघु शर्मा को दी गई है.