राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उत्तर प्रदेश की तुलना में राजस्थान में महिलाओं से दुष्कर्म के मामले 18 गुना बढ़े: मदन दिलावर

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर विपक्षी पार्टी भाजपा गहलोत सरकार पर घेरने में जुटी है. भाजपा विधायक मदन दिलावर बुधवार को एक बार फिर सरकार को घेरते हुए कहा कि यूपी की तुलना में राजस्थान में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले 18 गुना बढ़ें हैं.

madan dilawar news,  madan dilawar statement on rape
भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा है कि यूपी की तुलना में राजस्थान में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले 18 गुना बढ़ें हैं

By

Published : Oct 7, 2020, 6:48 PM IST

जयपुर.उत्तर प्रदेश के हाथरस में लड़की के साथ दरिंदगी के बाद सियासत उबाल पर है. जहां विपक्ष यूपी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर रहा है तो राजस्थान में भी भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है. इस बीच भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने एक बड़ा बयान दिया है. दिलावर ने कहा कि आबादी के लिहाज से देखा जाए तो उत्तर प्रदेश की तुलना में राजस्थान में महिलाओं से दुष्कर्म के मामले 18 गुना बढ़ें हैं.

मदन दिलावर का गहलोत सरकार पर हमला

पढ़ें:धौलपुर में नाबालिग के साथ पिस्टल के दम पर 2 युवकों ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिलावर ने यह बयान दिया. दिलावर ने कहा कि प्रदेश में अनुसूचित जाति का व्यक्ति डरा और सहमा हुआ है क्योंकि उसे न्याय नहीं मिल पाता. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के निवास स्थान पर पत्रकारों से रूबरू हुए मदन दिलावर ने कहा कि आज अलवर जिले की बेटी इच्छामृत्यु मांग रही है क्योंकि दुष्कर्म के बाद कई दिनों तक न्याय के लिए वह दर-दर की ठोकरें खा रही है और FIR दर्ज होने के बावजूद आरोपियों को अब तक पुलिस ने नहीं पकड़ा है.

दिलावर ने कहा बारां की घटना झकझोर देने वाली है. दो नाबालिग बच्चियों के साथ जिस प्रकार सामूहिक दुष्कर्म किया गया लेकिन डर के मारे वह अपना बयान तक नहीं दे पाई. प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में अनुसूचित जाति के लोग भय में हैं. दिलावर के अनुसार मौजूदा आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार बढ़ा है लेकिन आज भी अधिकांश मामले पुलिस थानों में दर्ज ही नहीं किए जाते. यदि सब मामले दर्ज हों तो यह आंकड़ा बहुत ज्यादा पहुंच जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details