जयपुर. जिले की एमएसीटी कोर्ट ने कहा है कि दुर्घटना में शामिल व्यक्ति के पास वाहन लाइसेंस नहीं होने पर भी तृतीय पक्ष को मुआवजे से वंचित नहीं किया जा (claim to without driving license person) सकता. बीमा कंपनी क्लेम राशि अदा कर बाद में मोटरसाइकिल स्वामी से पे-रिकवर के आधार पर वसूली कर सकती है.
साथ ही अदालत ने दुर्घटना में मारे गए युवक के आश्रितों को 8 लाख 45 हजार रुपए 6 फीसदी ब्याज सहित अदा करने को कहा है. अदालत ने यह आदेश गोविन्द व अन्य की क्लेम याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए. याचिका में कहा गया कि 12 नवंबर, 2015 को संजय अपने साथ बंटी को लेकर उसकी मोटरसाइकिल पर मानसरोवर से गुजर रहा था. रात करीब 8 बजे महारानी गार्डन के सामने एक अन्य मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई. दुर्घटना में संजय की मौत हो गई.