जयपुर. राजस्थान में बजरी की किल्लत और बजरी माफिया कोई नई बात नहीं है. गत भाजपा सरकार के समय से ही बजरी खनन का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और बजरी खनन पर रोक के चलते ही बजरी माफिया राजस्थान में सक्रिय है. बजरी की कमी और माफिया के सक्रिय होने के चलते सरकार ने यह निर्णय लिया था कि अब बजरी की जगह प्रदेश में एम सैंड इस्तेमाल करे.
यही कारण था कि साल 2019-20 के बजट में भी सरकार ने एम सैंड पॉलिसी की घोषणा की थी. लेकिन अब तक इस पॉलिसी को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है. जबकि विभाग की ओर से यह पॉलिसी सरकार को भेज भी दी गई है. बावजूद अब तक यह पॉलिसी सरकार के पास पेंडिंग पड़ी है. दरअसल बजरी की कमी को देखते हुए प्रदेश में एम सैंड इस्तेमाल करने की बात चली थी.