जयपुर. राजस्थान में जिस तेज गति से लम्पी वायरस (Lumpy Virus) का फैलाव हुआ है. उसका असर है कि तमाम प्रयासों के बावजूद भी रोजाना प्रदेश में हजार से ज्यादा गाय इस रोग के चलते मर रही हैं. लम्पी रोग से संक्रमित हो कर मरने वाली गायों की संख्या बढ़कर अब 59,027 हो गई है. वहीं, प्रदेश में अब भी 13 लाख 2 हजार 907 गायें लम्पी रोग से संक्रमित हैं. यह संख्या बताती है कि आने वाले दिनों में भी भी गोवंश के मरने का सिलसिला जारी रहेगा.
वहीं, सरकार के पास लम्पी रोग से संक्रमित गायों को बचाने का कोई खास फार्मूला नहीं है. लेकिन अब तक जो गोवंश संक्रमित नहीं हुआ है, उनको बचाने का एकमात्र तरीका वैक्सीनेशन करना है, साथ ही प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाया है. वहीं आज से विधानसभा सत्र शुरू हो गया और तय है कि विपक्ष अगले कुछ दिनों में गायों की हो रही मौत के मामले में सरकार को घेरेगा. ऐसे में सरकार की ओर से वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाई जा रही है और कॉन्फेड के जरिये जिलों को आवश्यक औषधियों की आपूर्ति जल्द से जल्द करने के साथ तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है.