जयपुर. प्रदेश में लंपी स्किन रोग (Lumpy skin disease) से अब तक 16 हजार 387 गोवंश की मौत हो चुकी है. जबकि 3 लाख 67 हजार गोवंश इससे संक्रमित है. चिंता की बात यह है कि इस महामारी की चपेट में राजसमंद के रूप में एक नया जिला चपेट में आ गया है. वहीं गायों के साथ अब भैसों में भी इसका संक्रमण सामने आया है. रविवार को इस रोग की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री के स्तर पर हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह जानकारी सामने आई. वहीं, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने लंपी को लेकर कहा कि जिला कलेक्टर जन जागरण व जागरूकता से आम लोगों को नहीं जोड़ पाए, उसमें देरी कर दी गई.
वीडियो कांफ्रेंस के दौरान सभी जिला कलेक्टर और संबंधित मंत्रियों, अधिकारियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गोवंश में फैल रही बीमारी की रोकथाम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बीमारी की रोकथाम उसी तर्ज पर किया जाए, जिस तर्ज पर कोरोना के दौरान किया गया था.
सीएम (Ashok Gehlot on Lumpy Disease) ने साफ कहा कि कोरोना में जिस तरह आम इंसान को बचाने के लिए सरकार ने प्रयास किए, ठीक वैसे ही प्रयास इस रोग से ग्रसित पशुधन को बचाने के लिए भी करेंगे. वीडियो कांफ्रेंस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, कृषि व पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया, मंत्री प्रमोद जैन भाया और शकुंतला रावत समेत कृषि पशुपालन व स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी और जिला कलेक्टर शामिल हुए.
पढ़ें- लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए राशि की कमी नहीं आने दी जाएगी- मंत्री लालचंद कटारिया
अब भैसों में दिखा संक्रमणः मुख्यमंत्री ने इस बीमारी की चपेट में नया जिला राजसमंद के भी आने पर चिंता (Ashok Gehlot on Lumpy Disease) जताई है. उन्होंने कहा कि यह इस बात के संकेत हैं कि अन्य जिले भी इस संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा फोकस इस महामारी की रोकथाम पर करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश के 20 राज्यों में गोवंश में यह बीमारी फैल चुकी है. लेकिन राजस्थान में जिस तरह हाल ही में गायों के साथ अब भैंसों में भी इस रोग का संक्रमण दिखा है वो चिंता का विषय है. हालांकि मुख्यमंत्री ने इस रोग की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे प्रयासों पर संतोष भी जाहिर किया.
बिना टेंडर खरीद सकेंगे दवाईः मुख्यमंत्री गहलोत (Ashok Gehlot) ने सभी जिला कलेक्टर और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो बिना टेंडर किए ही समय पर दवाई खरीदें. टेंडर के चलते लगने वाले समय के कारण पशुओं में यह संक्रमण अधिक ना फैले. जिसके चलते यह निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा इससे जुड़े आदेश जल्द ही अखिल अरोड़ा जारी कर देंगे. मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर को कहा है कि वे बिना टेंडर ही दवाइयों की खरीद करें. इसका आदेश जल्द ही जारी हो जाएगा.