जयपुर.राजस्थान में लंपी वायरस से अब तक 38835 गायों की मौत हो चुकी है. इसको लेकर पिछले 4 दिनों से सामूहिक अवकाश (Veterinary workers ended mass leave) पर चल रहे राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ ने अवकाश स्थगित कर दिया है. मुख्यमंत्री गहलोत से आश्वासन के बाद प्रदेश के सभी 6500 पशु चिकित्सा केंद्रों पर भी तालाबंदी समाप्त कर दी गई है.
बीते 3 दिनों से लगातार चल रही वार्ता बेनतीजा रही. इसी क्रम में गुरुवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसके बाद राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले. मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद इस तालाबंदी को टाल दिया गया है. राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के साथ दिन में मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में वित्त सचिव अखिल अरोड़ा और पशुपालन सचिव पीसी किशन की मौजूदगी में चर्चा हुई. इसके बाद संघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ को उनकी मांगों पर जल्द आदेश जारी करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ ने अपना सामूहिक अवकाश स्थगित कर दिया.