राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ का सामूहिक अवकाश स्थगित - Veterinary workers on strike in Rajasthan

राजस्थान में 11 सूत्री मांगों को लेकर पिछले चार दिनों से सामूहिक अवकाश पर चल रहे (Veterinary workers on strike in Rajasthan) राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद अवकाश स्थगित कर दिया है.

veterinary workers ended mass leave
राजस्थान में लंपी वायरस

By

Published : Sep 1, 2022, 9:33 PM IST

जयपुर.राजस्थान में लंपी वायरस से अब तक 38835 गायों की मौत हो चुकी है. इसको लेकर पिछले 4 दिनों से सामूहिक अवकाश (Veterinary workers ended mass leave) पर चल रहे राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ ने अवकाश स्थगित कर दिया है. मुख्यमंत्री गहलोत से आश्वासन के बाद प्रदेश के सभी 6500 पशु चिकित्सा केंद्रों पर भी तालाबंदी समाप्त कर दी गई है.

बीते 3 दिनों से लगातार चल रही वार्ता बेनतीजा रही. इसी क्रम में गुरुवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसके बाद राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले. मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद इस तालाबंदी को टाल दिया गया है. राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ के साथ दिन में मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में वित्त सचिव अखिल अरोड़ा और पशुपालन सचिव पीसी किशन की मौजूदगी में चर्चा हुई. इसके बाद संघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ को उनकी मांगों पर जल्द आदेश जारी करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ ने अपना सामूहिक अवकाश स्थगित कर दिया.

पढ़ें.Lumpy Disease के बीच 6500 पशु चिकित्सालयों में तालाबंदी, टीकाकरण और इलाज ठप

मांगों को लेकर नहीं बन रही थी सहमति: पिछले 3 दिनों से लगातार सरकारी स्तर पर चल रही चर्चा के बाद भी सहमति नहीं (Veterinary workers on strike in Rajasthan) बन पा रही थी. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ की मध्यस्था के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशु चिकित्सा कर्मचारियों को उनकी 11 सूत्री मांगों पर जल्द ही आदेश जारी करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद कर्मचारी भी काम पर लौट आए. बता दें कि पिछले 4 दिनों से राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ सामूहिक अवकाश पर थे. साथ ही प्रदेश के सभी 6500 पशु चिकित्सा केंद्रों पर भी तालाबंदी चल रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details