जयपुर.राजधानी जयपुर में पार्किंग से कार लूटने का मामला सामने आया है. अपने परिवार के साथ लखनऊ से जयपुर घूमने आए फर्नीचर व्यापारी की कार को बदमाश पार्किंग से लूटकर ले गए. बदमाशों ने कार चालक को तमंचा दिखाकर बंधक बना लिया और फिर कार लूट लिया. इसके बाद बदमाश ड्राइवर को सड़क पर पटक कर फरार हो गए.
पढ़ें- जयपुर में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक फर्नीचर व्यापारी अपने परिवार के साथ जयपुर घूमने आया था. रविवार रात को करीब 10 बजे बदमाशों ने व्यापारी के ड्राइवर को तमंचा दिखाकर मारपीट की और फिर कार लूट कर फरार हो गए. घटना सांगानेर सदर थाना इलाके में चौखी ढाणी की बताई जा रही है.
उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी फर्नीचर व्यापारी मनोज कुमार अपनी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे के साथ जयपुर घूमने के लिए आए थे. रविवार रात को टोंक रोड पर चौखी ढाणी रेस्टोरेंट में व्यापारी परिवार के साथ पहुंचे और कार को पार्किंग में खड़ा कर दिया. ड्राइवर के मुताबिक तीन युवक पार्किंग में आए और कार का शीशा खटखटाने लगे. शीशा नीचे करते ही एक युवक ने ड्राइवर के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद मुंह में तमंचा लगा दिया.
ड्राइवर के मुताबिक इसी बीच दूसरे युवक कार में घुस गए और उसके साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद ड्राइवर को रेस्टोरेंट के बाहर ले गए और सड़क पर पटक कर फरार हो गए. घटना के बाद व्यापारी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सांगानेर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी करवाई. हालांकि, अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. फिलहाल, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है.
29 पुलिसकर्मियों के तबादले
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जिले में 29 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं. हेड कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक के पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने तबादला आदेश जारी किए हैं. 6 उप निरीक्षक, 20 सहायक उपनिरीक्षक और 3 हेड कांस्टेबलों के तबादले किए गए हैं.