राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL : राजस्थान में 1 करोड़ 65 लाख उपभोक्ताओं की एलपीजी सब्सिडी हुई बंद - Lpg gas cylinder expensive

एलपीजी सिलेंडर के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने रसोई के बजट को गड़बड़ा दिया है. गैस सिलेंडर के दाम में जिस रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है, उसी रफ्तार से गैस सब्सिडी घटती जा रही है. जिसके कारण आमजन पर हर सिलेंडर के एवज में करीब 300 रुपए का अतिरिक्त भार पड़ रहा है. खास बात यह है कि 1 साल से उपभोक्ताओं की सब्सिडी भी बंद कर दी गई है. प्रदेश में डेढ़ करोड़ से अधिक उपभोक्ता ऐसे हैं जिनको सब्सिडी नहीं मिल पा रही है.

Rajasthan Ujjwala Scheme, LPG gas consumer subsidy discontinued, Lpg gas cylinder expensive
एलपीजी सब्सिडी बंद

By

Published : Mar 9, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 3:56 PM IST

जयपुर. एलपीजी पर सब्सिडी बंद होने के बाद उपभोक्ताओं से पूरी रकम एलपीजी सिलेंडर की वसूली जा रही है. ऐसे में उपभोक्ताओं का कहना है कि पहले तो कोरोना के चलते रोजगार छीन लिया और उसके बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी की गई. गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी जिस रफ्तार से हो रही है, उसी रफ्तार से गैस सब्सिडी घटती जा रही है. लगातार घट रही सब्सिडी और गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम के चलते आमजन की जेब पर करीब 300 रुपए का अतिरिक्त भार पड़ने लगा है. गैस सिलेंडर के आसमान छूते दाम को देखकर हजारों उपभोक्ताओं ने तो गैस सिलेंडर लेने से ही तौबा करने लगे हैं.

1 करोड़ 65 लाख उपभोक्ताओं की एलपीजी सब्सिडी बंद

एक करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं की सब्सिडी बंद

अब बीते एक माह में एलपीजी सिलेंडर पर करीब 100 तक की बढ़ोतरी सरकार की ओर से कर दी गई है. जिसके बाद उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एलपीजी फेडरेशन डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि प्रदेश में करीब 1 करोड़ 65 लाख घरेलू गैस उपभोक्ता हैं जिनको पिछले अप्रैल माह से सब्सिडी नहीं मिल पा रही है. मौजूदा समय में सिलेंडर के दाम 823 रुपए तक पहुंच चुके हैं. ऐसे में करीब 300 रुपए सब्सिडी उपभोक्ता की बनती है. जिसको बंद कर दिया गया है. सब्सिडी की जानकारी लेने के लिए उपभोक्ता गैस एजेंसियों के चक्कर भी लगा रहे हैं.

एक महीने में 100 रुपए महंगा हो गया सिलेंडर

उज्जवला योजना भी प्रभावित

कार्तिकेय गौड़ ने यह भी बताया कि उज्जवला योजना से जुड़े हुए करीब 65 लाख उपभोक्ता प्रदेश में मौजूद हैं. ऐसे में 40% उपभोक्ताओं ने सब्सिडी नहीं मिलने के बाद सिलेंडर लेना भी बंद कर दिया है. उपभोक्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार को इसे लेकर कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए. क्योंकि दिन-ब-दिन एलपीजी के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके कारण आम उपभोक्ता की कमर टूटने लगी है.

सिलेंडर महंगा होने पर प्रदर्शन कर रहे लोग

पढ़ें- बड़ी चूक: कोर्ट ने सुनाई जेल की सजा, दिव्यांग आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

  • प्रदेश में कुल 1 करोड 65 लाख गैस उपभोक्ता
  • 65 लाख उपभोक्ता उज्जवला योजना में शामिल
  • हर महीने होती है 1 करोड़ 12 लाख सिलेंडर की सप्लाई प्रदेश में
  • अकेले जयपुर में 35 लाख घरेलू गैस उपभोक्ता मौजूद
    इस तरह घटती चली गई सब्सिडी

इस तरह बढ़ी कीमत

बीते 4 माह की बात की जाए तो एलपीजी सिलेंडर के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिसंबर 2020 में एलपीजी सिलेंडर के दाम करीब 600 रुपए थे जो बढ़कर 800 रुपए से अधिक हो चुके हैं. बीते एक माह में तो सिलेंडर के दाम 100 रुपए तक बढ़ चुके हैं. इसके अलावा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भी करीब 300 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है.

घरेलू गैस और कमर्शियल के दाम ऐसे बढ़े

ऐसे बढ़े घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दाम
Last Updated : Mar 10, 2021, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details