राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: लो फ्लोर बसों में घटते यात्री भार को देखते हुए किराए में की गई कमी - low floor buses fare

जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से शहर में संचालित बसों के किराए का पुननिर्धारण कर किराए में कमी की गई है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने आम जनता को सहूलियत और लो फ्लोर बसों में घटते यात्री भार को मद्देनजर रखते हुए किराया कम करने का फैसला लिया है.

low floor buses fare reduced,  low floor buses fare reduced in jaipur
लो फ्लोर बसों में घटते यात्री भार को देखते हुए किराए में की गई कमी

By

Published : Sep 22, 2020, 3:17 AM IST

जयपुर. जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से शहर में संचालित बसों के किराए का पुननिर्धारण कर किराए में कमी की गई है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने आम जनता को सहूलियत और लो फ्लोर बसों में घटते यात्री भार को मद्देनजर रखते हुए किराया कम करने का फैसला लिया है. लो फ्लोर बसों को घाटे से उबारने के लिए लिया गया फैसला ही घाटे का सबब बन गया. बीते दिनों जेसीटीएसएल ने किराए में बढ़ोतरी की. नॉन एसी लो फ्लोर बसों का न्यूनतम किराया जहां 7 रुपए था, उसे बढ़ाकर 10 रुपए किया गया. तो वहीं लो फ्लोर एसी बसों में न्यूनतम किराया को 10 से बढ़ाकर 20 रुपए किया गया.

कोरोना काल में लगातार घटते यात्री भार के बाद यह निर्णय लिया गया

पढ़ें:चंबल नदी हादसा: प्रधानमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की मिलेगी आर्थिक मदद

लॉकडाउन के बाद राजधानी की सड़कों पर बढ़े हुए किराए के साथ लो फ्लोर बसों ने दौड़ना तो शुरू किया, लेकिन इसमें यात्री भार ना के बराबर हो गया. ऐसे में अब लो फ्लोर बसों के किराए को रिवाइज करते हुए कम किया गया है. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने जेसीटीएसएल संचालन मंडल की बैठक में पुनर्निर्धारित किराया दरों को स्वीकृति प्रदान की.

नॉन एसी बसों में रिवाइज किराया

  • 0 से 3 किलोमीटर की यात्रा पर 10 रुपए
  • 3 से 6 किलोमीटर की यात्रा पर 15 रुपए
  • 6 से 12 किलोमीटर की यात्रा पर 20 रुपए
  • 12 से 15 किलोमीटर की यात्रा पर 25 रुपए
  • 15 से 20 किलोमीटर की यात्रा पर 30 रुपए
  • 20 से 24 किलोमीटर की यात्रा पर 35 रुपए
  • 24 से 30 किलोमीटर की यात्रा पर 40 रुपए
  • 30 से 35 किलोमीटर की यात्रा पर 45 रुपए
  • 35 से 45 किलोमीटर की यात्रा पर 50 रुपए
  • 45 से 55 किलोमीटर की यात्रा पर 55 रुपए
  • 55 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर 60 रुपए


एसी बसों में रिवाइज किराया

  • 0 से 3 किलोमीटर की यात्रा पर 15 रुपए
  • 3 से 6 किलोमीटर की यात्रा पर 20 रुपए
  • 6 से 12 किलोमीटर की यात्रा पर 25 रुपए
  • 12 से 15 किलोमीटर की यात्रा पर 30 रुपए
  • 15 से 17 किलोमीटर की यात्रा पर 35 रुपए
  • 17 से 20 किलोमीटर की यात्रा पर 40 रुपए
  • 20 से 24 किलोमीटर की यात्रा पर 45 रुपए
  • 24 से 26 किलोमीटर की यात्रा पर 50 रुपए
  • 26 से 28 किलोमीटर की यात्रा पर 55 रुपए
  • 28 से 30 किलोमीटर की यात्रा पर 60 रुपए
  • 30 से 33 किलोमीटर की यात्रा पर 65 रुपए
  • 33 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर 70 रुपए

    हालांकि नॉन एसी बसों में न्यूनतम किराया अभी भी 10 रुपए रखा गया है. जबकि एसी बसों का शुरुआती किराया नॉन एसी बसों की तुलना में 5 रुपए अधिक रखा गया है. संभव है कि जेसीटीएसएल संचालन मंडल के इस फैसले से एक बार फिर बसों में यात्रियों की संख्या बढ़े. हालांकि कोरोना काल में शहरवासी व्यक्तिगत वाहनों से ज्यादा सफर कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details