राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना का कहर: जयपुर मेट्रो को किया जा रहा सैनिटाइज, लो फ्लोर बसों को अभी भी इंतजार - Sanitation is not happening on low floor bus

पूरा प्रदेश कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर है. सरकार ने निर्देश पर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर को 30 मार्च तक बंद रहेंगे. लेकिन राजधानी के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शामिल लो फ्लोर बस को सैनिटाइज करने को लेकर प्रशासन का ध्यान नहीं. हालांकि ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद मेट्रो प्रशासन ने तो अपने यात्रियों की सुध लेते हुए ट्रेन और स्टेशन को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया है.

लो फ्लोर बसों को नहीं किया जा रहा सैनिटाइज,  Low floor buses are not being sanitized
लो फ्लोर बसों को नहीं किया जा रहा सैनिटाइज

By

Published : Mar 20, 2020, 10:40 AM IST

जयपुर. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के प्रयासों के तहत, राज्यों को सार्वजनिक परिवहन के सभी वाहनों में साफ-सफाई की व्यवस्था चौकस करने के निर्देश दिए हुए हैं. यही नहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने जनता को संबोधित करते हुए एहतियात बरतने का आग्रह किया है.

लो फ्लोर बसों को नहीं किया जा रहा सैनिटाइज

लेकिन राजधानी जयपुर की अगर बात की जाए तो यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अब तक सैनिटेशन की उचित व्यवस्था नहीं की गई है. शहर में डेढ़ से दो लाख यात्रियों वाली लो फ्लोर बस के कर्मचारियों ने भी अब प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कर्मचारियों के सवैतनिक अवकाश घोषित करने, मास्क, सैनिटाइजर, दस्ताने उपलब्ध कराने और डिपो स्तर पर हेल्थ चेकअप करवाने के लिए प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ें-Corona के चलते आगामी आदेशों तक सरकारी छात्रावासों में अवकाश : मंत्री

हालांकि ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने जरूर संज्ञान लिया. जिसके बाद अब यहां मेट्रो को सैनिटाइज किया जा रहा है. इस संबंध में मेट्रो सीएमडी डॉ समित शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर के सामान्य इंस्ट्रक्शन फॉलो किए जा रहे हैं. मेट्रो ऑपरेशन स्टाफ इस बात का ध्यान रख रहा है कि ज्यादा लोग एक ही स्थान पर खड़े ना हो. स्टाफ को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है.

वहीं, सोडियम हाइपोक्लोराइड सॉल्यूशन से जहां-जहां यात्री टच करते हैं उन जगहों को साफ कराया जा रहा है. प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्कूल, कॉलेज, जिम, सिनेमाघर तक बंद करा दिए. लेकिन जिस पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लोग खचाखच भरे होते हैं, उस तरफ प्रशासन का ध्यान तक नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details