नई दिल्ली/जयपुर.राजस्थान पुलिस से दिल्ली पुलिस को सूचना मिली की एक राजस्थान नंबर की कार में लड़की को किडनैप (girl kidnapped from rajasthan) करके दिल्ली की तरफ ले जाया गया है. सूचना मिलते ही दिल्ली कैंट पुलिस धौला कुआं रोड पर अलर्ट हो गई. बताए गए नंबर की गाड़ी को ट्रैक करने लगे. पुलिस काे देखते ही कार सवार भागने की काेशिश की.
दिल्ली कैंट के एसएचओ विपिन कुमार, सुब्रतो पार्क के चौकी इंचार्ज अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्ण और कांस्टेबल बाबूलाल की टीम ने धौला कुआं से कश्मीरी गेट तक पीछा करके पकड़ (delhi police caught lover couple) लिया. गाड़ी में लड़का लड़की मिले. लड़के की पहचान राजस्थान के झालावाड़ जिला के रहने वाले संदीप कुमार के रूप में हुई. लड़की भी झलवारा की थी.