चौमू (जयपुर).गोविंदगढ़ थाना इलाके के किशन मानपुरा रेलवे फाटक के पास एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. सुबह जब आस-पास के लोगों ने रेल की पटरियों पर शव के अलग-अलग टुकड़े पड़े देखे तो मामले की सूचना गोविंदगढ़ थाना पुलिस दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया और चौमू सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये.
पढ़ें: मुख्य सचेतक महेश जोशी ने खुद ही कटवाया 500 रुपए का चालान, महापौर और परिवहन मंत्री अभी बाकी
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मृतकों की पहचान सुरेंद्र मीणा और आशा यादव के रूप में हुई है. थानाधिकारी रामकिशोर शर्मा ने बताया की दोनों के बीच प्रेम- प्रसंग चल रहा था. जिसके चलते दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोटा में 20 साल के युवक ने किया सुसाइड
कोटा के सांगोद में 20 साल के युवक ने खेत में पेड़ से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मामले की जांच जारी है.