जयपुर. राजस्थान पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक ट्वीट किया है. जिसमें लिखा है कि -प्यार करना कोई गुनाह नहीं है. इसमें टैगलाइन है 'मुगल-ए-आजम का जमाना गया ! आपको बता दे कि ऑनर किलिंग बिल पारित करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बना है.
राजस्थान पुलिस का ऑनर किलिंग के खिलाफ किया गया एक ट्वीट चर्चाओं में बना हुआ है. ट्विटर पर किए गए इस ट्वीट में ऑनर किलिंग के खिलाफ खुलकर प्यार कीजिए वाला पुलिस का प्रचार चर्चाओं में है. जिसमें टैगलाइन है 'मुगल-ए-आजम का जमाना गया !
यह भी पढ़े- अजमेर में तीन तलाक का पहला मामला...60 साल के पति पर आरोप, अब विधिक राय लेने में जुटी पुलिस
दर्शकों आपने 'मुगल-ए-आजम फिल्म तो देखी ही होगी जिसमें अकबर ने अपने बेटे सलीम की महबूबा अनारकली को प्यार करने की सजा देते हुए उसे दो दीवारों के बीच जिंदा चुनवा दिया था. शायद यह ऑनर किलिंग का पहला मामला था. तब से लेकर अब तक करीब चार सौ साल गुजर जाने के बाद भी प्यार करने को गुनाह माना जाता है. अब राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां प्यार करना गुनाह नहीं बल्कि ऐसे प्रेमी युगलों की सुरक्षा पुलिस खुद करेगी.