अजमेर.पंचायत राज संस्थाओं में विभिन्न पदों के लिए लॉटरी प्रक्रिया को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम प्रशासन कैलाश शर्मा ने समस्त उपखंड अधिकारियों को लॉटरी से संबंधित महत्वपूर्ण और आवश्यक जानकारी दी. साथ ही उन्हें लॉटरी प्रक्रिया का प्रशिक्षण भी दिया गया.
एडीएम प्रशासन कैलाश शर्मा ने बताया कि प्रधान जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए कलेक्ट्रेट स्तर पर लॉटरी निकाली जाएगी, जबकि सरपंच और वार्ड पंच के लिए लॉटरी उपखंड स्तर पर निकाली जाएगी. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में सरपंच और वार्ड पंच के लिए 18 एवं 19 दिसंबर को लॉटरी से पदों का आरक्षण तय होगा.
पंच-सरपंच पद की लॉटरी 18 से 19 दिसंबर को वहीं प्रधान जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के लिए 20 और 21 दिसंबर को लॉटरी निकाली जाएगी. कलेक्टर सभागार में हुई बैठक में जिले के समस्त एसडीएम को लॉटरी प्रक्रिया के तहत पदों के आरक्षण को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई. साथ ही उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया. प्रशासन ने पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें : Exclusive: 'सरकार' के 1 साल : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कामों का लेखा-जोखा, बस एक नजर में
इधर, ग्रामीण अंचलों में भी पंचायत चुनाव को लेकर सियासत गर्म होने लगी है. कई लोग राजनीतिक पार्टियों के समक्ष अपनी दावेदारी कर रहे हैं. वहीं कई लोग टिकट को लेकर नेताओं की मिजाजपुर्सी में लगे हैं. बता दें कि जिले में पंचायत संस्थाओं में भाजपा का कब्जा है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि राज्य में सत्तासीन कांग्रेस अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी पकड़ बना पाती है या नहीं.