जयपुर. राजकीय नगरीय निकायों में जनगणना वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर नवंबर 2019 और साल 2020-21 में होने वाले निकाय चुनावों में महापौर, सभापति और अध्यक्ष पद के लिए 20 तारीख को लॉटरी निकाली जाएगी. यह लॉटरी प्रदेश की सभी 196 निकायों के लिए निकाली जाएगी. जिसमें नवगठित तीन नगर निगम भी शामिल है.
निकाय प्रमुख के लिए 20 अक्टूबर को निकाली जाएगी लॉटरी प्रदेश में अब 196 निकाय हो चुके हैं. राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी करते हुए जयपुर, जोधपुर और कोटा में दो -दो निगमों के बाद अब प्रदेश में नगर निगमों की संख्या बढ़ गई है. इनमें से 49 नगरीय निकायों में इसी साल नवंबर में चुनाव होंगे. जबकि नवगठित 3 नगर निगम सहित छह नगर निगम के चुनाव 6 महीने के लिए स्थगित कर दिए गए है.
यहां वार्डों के परिसीमन का काम अगले 2 से 3 महीने में पूरा करा लिया जाएगा. जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग इनकी मतदाता सूचियां तैयार कर आम चुनाव करा सकेगा. यह पूरी प्रक्रिया 6 महीने में संपन्न होगी. हालांकि नगर निगम के महापौर, नगर पालिका के अध्यक्ष और नगर परिषद के सभापति को लेकर 20 अक्टूबर को लॉटरी निकाली जाएगी. स्वायत्त शासन भवन में सभी 196 निकाय प्रमुखों के लिए वर्ग वार और महिला वर्ग के आरक्षण के निर्धारण के लिए यह लॉटरी निकाली जाएगी.
पढ़े: CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा पत्र, 'पीएम आशा' योजना के प्रावधानों में बदलाव का किया आग्रह
लॉटरी के दौरान स्थानीय निकाय निदेशालय के निदेशक/संयुक्त सचिव/आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव, यूडीएच के वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी और राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे. बता दें कि 16 अक्टूबर को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार निकाय प्रमुख के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से करने का प्रावधान किया गया था.