जयपुर.जेडीए द्वारा अफॉर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत विभिन्न योजनाओं में कमजोर वर्ग के लिए 720 फ्लैट, अल्प आय वर्ग के लिए 253 और मध्यम आय वर्ग के लिए 51 फ्लैट. जबकि निजी खातेदारी की विभिन्न योजनाओं में कमजोर आय वर्ग के लिए 32 भूखंड और अल्प आय वर्ग के लिए 79 भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे.
ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स का क्षेत्रफल लगभग 350 वर्ग फीट तक, एलआईजी फ्लैट्स के लिए 351 से 550 वर्ग फीट तक और एमआईजी श्रेणी के फ्लैट 700 वर्ग मीटर तक है. इसी तरह निजी खातेदारी की योजनाओं में भूखंडों का क्षेत्रफल ईडब्ल्यूएस के लिए 45 वर्ग मीटर तक और एलआईजी के लिए 46 से 75 वर्ग मीटर तक है. इस संबंध में प्राप्त ऑनलाइन आवेदन की जेडीए द्वारा लॉटरी निकाली गई, जिन्हें फ्लैट और भूखंड आवंटित किए गए हैं, ऐसे पात्र आवेदकों की सूची जेडीए की वेबसाइट पर भी डाली गई है.