राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत विभिन्न आवासीय योजनाओं का लॉटरी कार्यक्रम जारी - jaipur news

मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत इंदिरा गांधी नगर और निवाई आवासीय योजना की वरीयता लॉटरी 28 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इसी तरह प्रताप नगर में प्रस्तावित राज्य कर्मचारी आवासीय योजना, मुख्यमंत्री जन आवास योजना सेक्टर 3 और 28, वाटिका और महला आवासीय योजना की वरीयता निर्धारण लॉटरी 6 जनवरी को आयोजित की जाएगी.

cm jan awaas yojana,  lottery program
मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत विभिन्न आवासीय योजनाओं का लॉटरी कार्यक्रम जारी

By

Published : Dec 23, 2020, 2:33 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत इंदिरा गांधी नगर और निवाई आवासीय योजना की वरीयता लॉटरी 28 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इसी तरह प्रताप नगर में प्रस्तावित राज्य कर्मचारी आवासीय योजना, मुख्यमंत्री जन आवास योजना सेक्टर 3 और 28, वाटिका और महला आवासीय योजना की वरीयता निर्धारण लॉटरी 6 जनवरी को आयोजित की जाएगी.

22 अगस्त 2020 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आवासन मंडल की 18 आवासीय योजनाओं को लांच किया था. मंडल द्वारा इन योजनाओं के आवेदन संबंधित प्रक्रिया को पूर्ण कर आवेदकों की वरीयता निर्धारण लॉटरी आयोजित की जा रही है. जिसके तहत मुख्यमंत्री जन आवास योजना (gs3 और gs4) इंदिरा गांधी नगर सेक्टर 7 जयपुर और निवाई आवास योजना टोंक की वरीयता निर्धारण लॉटरी 28 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

पढे़ं:राजस्थान: बजट को लेकर PSF ने शुरू किया बैठकों का दौर, उद्योगपतियों और शराब कारोबारियों ने दिए ये सुझाव

इसी तरह प्रताप नगर में प्रस्तावित राज्य कर्मचारी आवासीय योजना, मुख्यमंत्री जन आवास योजना सेक्टर 3 और 28 के साथ-साथ वाटिका और महला आवासीय योजना की वरीयता निर्धारण लॉटरी 6 जनवरी को आयोजित की जाएगी. आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि वाटिका आवासीय योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी-ए के लिए 789 स्वतंत्र आवास, महला आवासीय योजना में 194 स्वतंत्र आवास बनाए जाएंगे. इसी तरह निवाई आवासीय योजना में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी-ए, एमआईजी-बी और एचआईजी के 779 आवास बनाए जाएंगे.

वहीं मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत जयपुर में 4 आवासीय योजना लांच की गई थी. इनमें से दो इंदिरा गांधी नगर के सेक्टर 7 में और 2 प्रताप नगर के सेक्टर 3 और सेक्टर 28 में लांच की गई थी. इन सभी जन आवास योजनाओं में 2500 आवास बनेंगे. आवासन मंडल की इन सभी आवासीय योजनाओं में आवेदकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details