राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भगवान राम ने सतयुग में 14 साल का वनवास तो कलयुग में 28 साल का काटा वनवासः शिव कुमार

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पीए शिव कुमार ने अयोध्या फैसला पर कहा कि सतयुग में भगवान राम को 14 साल का वनवास काटना पड़ा था, लेकिन इस कलयुग में भगवान राम को 28 साल का वनवास काटना पड़ा है.

अयोध्या फैसला पर बोले शिव कुमार , Shiv Kumar spoke on Ayodhya verdict

By

Published : Nov 11, 2019, 7:36 PM IST

जयपुर.अयोध्या में पिछले कई सालों से राम मंदिर को लेकर चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. वहीं, सोमवार को एयरपोर्ट पर अयोध्या फैसला पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पीए शिव कुमार ने कहा कि भगवान राम ने सतयुग में वनवास के लिए 14 साल का समय काटा था. लेकिन इस कलयुग में भगवान राम ने 28 साल का वनवास काटा है.

अयोध्या फैसला पर बोले शिव कुमार

अटल बिहारी वाजपेयी के पीए शिव कुमार ने कहा कि मैंने राम मंदिर को लेकर एक लंबा समय देखा है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जब भगवान को वनवास काटते हुए देखा है. बता दें कि शिवकुमार अटल बिहारी वाजपेयी के लंबे समय तक साथ रहे थे. ऐसे में उन्होंने राम मंदिर और सियासी मसलों पर कई बार अपनी राय भी रखी है.

पढे़ं- कोटा: पिपाखेड़ी जिले की पहली खुले में शौचमुक्त पंचायत, स्वच्छता पर विशेष ध्यान...विकास के लिए भी किया काम

वहीं, शिव कुमार सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने महाराष्ट्र में चल रही सियासत को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details