जयपुर.राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में बुधवार देर रात एक व्यापारी की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर बदमाश 1.55 लाख रुपए लूटकर (Loot Case in Jaipur) फरार हो गए. बदमाश एक कार में सवार होकर आए और व्यापारी की दुकान पर जाकर अचानक उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया. इसके बाद बदमाश नकदी लूटकर कार में बैठ मौके से फरार हो गए. लूट की वारदात को लेकर नांगल लाड़ी गांव निवासी शंकरलाल देगड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि पीड़ित व्यापारी का धर्म कांटा व पशुओं की बाट और सूखा चारा बेचने का व्यापार है. बुधवार रात को व्यापारी जब जयपुर रोड स्थित नीमड़ी की ढाणी के पास अपनी दुकान पर बैठा था तभी एक सफेद रंग की कार आकर रुकी. कार में से 4 युवक नीचे उतरे और दुकान के अंदर घुस पीड़ित व्यापारी के आंखों में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया. इसके बाद बदमाश व्यापारी के बैग और जेब में से 1.55 लाख रुपए लूटकर कार में बैठकर जयपुर रोड की ओर फरार हो गए.