जयपुर.राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहन कर एक कार चालक को बंधक बनाया और मारपीट कर लूट की वारदात (Loot case in Jaipur) को अंजाम दिया. इस संबंध में कोटा जिले के बालकुंड निवासी मुकेश गौड़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
Jaipur: पुलिस की वर्दी पहन बदमाशों ने कार चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात को दिया अंजाम
जयपुर में बदमाशों ने पुलिस की वर्दी पहनकर एक कार चालक के साथ मारपीट की और लूट की वारदात (Loot case in Jaipur) को अंजाम दिया. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वह कोटा से कार लेकर वाहन मालिक के मित्र को लक्ष्मणगढ़ छोड़ कर वापस लौट रहा था. रात अधिक को जाने के चलते थकान महसूस होने पर पीड़ित गोपालपुरा बाईपास के पास एक रेस्टोरेंट के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी कर गाड़ी के अंदर सो गया. तभी देर रात पुलिस की वर्दी पहन कर दो व्यक्ति उसकी गाड़ी के पास आए और उसे जगा कर पूछताछ करने लगे.
पुलिस की वर्दी में आए दोनों व्यक्तियों ने पूरी गाड़ी चेक की और उसके बाद पीड़ित को गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा लिया. दोनों व्यक्तियों ने पीड़ित को गाड़ी सहित थाने पर ले जाने की बात कही और गाड़ी को भांकरोटा की ओर ले जाने लगे. जब पीड़ित ने थाने के बारे में पूछा तो शिवदासपुरा अजमेर रिंग रोड के पास गाड़ी रोककर दोनों बदमाशों ने पीड़ित के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
मारपीट करने के बाद बदमाश पीड़ित को रिंग रोड पर पटक कर पीड़ित का मोबाइल, पर्स और गाड़ी लूटकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित जैसे तैसे राहगीरों से मदद लेते हुए मानसरोवर थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 342, 365 और 384 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू कर दिया है.