राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आमेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता... लंबे समय से फरार कुख्यात भूमाफिया गिरफ्तार - amer news

राजधानी के आमेर थाना पुलिस ने कुख्यात भूमाफिया राजू जाट को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. भूमाफिया बड़ी शातिराना तरीके से पुलिस से बचकर भागता रहा. आरोपी पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी कर चुका है.

कुख्यात भूमाफिया गिरफ्तार , amer police jaipur , amer news

By

Published : Oct 12, 2019, 3:19 AM IST

जयपुर. राजधानी की आमेर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. लंबे समय से फरार कुख्यात भूमाफिया राजू जाट को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कई मामलों में वांछित चल रहा था. जिसके खिलाफ न्यायालय से पांच स्थाई वारंट भी जारी हो चुके थे. पुलिस की गिरफ्त में आए भूमाफिया राजू जाट ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया था.

लंबे समय से फरार कुख्यात भूमाफिया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक फरार चल रहे भूमाफिया को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. आमेर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में एएसआई मोहनलाल कुमावत, उमेश कुमार, प्रदीप कुमार और कोमल सिंह ने भूमाफिया को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई. भूमाफिया बड़ी शातिराना तरीके से पुलिस से बचकर भागता रहा.

पढ़ें: अभिनेत्री पायल रोहतगी के खिलाफ मामला दर्ज...नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

आरोपी भरतपुर, मथुरा, आगरा और यूपी में विभिन्न ठिकानों पर फरारी काट रहा था. पुलिस की स्पेशल टीमों ने आरोपी के कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो जाता था. पुलिस ने तकनीकी टीम के सहयोग से आरोपी का पीछा किया और आखिरकार शुक्रवार को पुलिस को सफलता मिल गई. पुलिस के अनुसार आरोपी भूमाफिया के खिलाफ पहले से ही 11 मामले फर्जी पट्टे जारी करने के दर्ज हैं. आरोपी पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास भी कर चुका है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों को सरकारी जमीन मंदिर माफीक जमीन दिखाकर सोसायटी के फर्जी पट्टे देता था और उनसे रुपए ऐठता था और एक ही जगह के अलग-अलग लोगों को कई पट्टे दे देता था. फर्जी पट्टे का विरोध करने पर लोगों को धमकाता था और मारपीट भी करता था. फिलहाल आमेर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details